OTT Release This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कुछ न कुछ रिलीज होता रहता है. ओटीटी का कंटेंट लोगों को इतना पसंद आने लगा है कि वो थिएटर की जगह घर पर आराम से बैठकर ही फिल्में और सीरीज देखना चाहते हैं. हर हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाती हैं. मार्च के इस हफ्ते में भी ओटीटी पर बोलबाला होने वाला है. इस हफ्ते कॉमेडी से लेकर एक्शन, रोमांस तक का डोज आपको मिलने वाला है.
नादानियां
सैफ अली खान और अमृता सिंह का बेटा इब्राहिम अली खान डेब्यू करने जा रहा है. उनकी फिल्म नादानियां नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इस रोमांटिक फिल्म में इब्राहिम के साथ खुशी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
दुपहिया
हर हफ्ते गुरुवार और शुक्रवार के दिन सबसे ज्यादा फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं. इस लिस्ट में एक सीरीज भी शामिल हो गई है. गजराज राव की सीरीज दुपहिया प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. ये सीरीज लोगों को खूब हंसाने के लिए तैयार है. ये भी 7 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
गेम चेंजर
राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. ये फिल्म बीते महीने कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई थी. अब हिंदी में ये फिल्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को 7 मार्च को देख सकते हैं.
रेखाचित्रम
ये एक थ्रिलर फिल्म है. जिसमें निलंबित पुलिस अधिकारी विवेक गोपीनाथ की कहानी दिखाई गई है. साउथ की ये फिल्म काफी इंप्रेस करने वाली है. इस फिल्म को 7 मार्च को सोनी लिव पर देख सकते हैं.
थंडेल
साई पल्लवी और नागा चैतन्य की ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. 7 मार्च को थंडेल तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: हिना खान ने कैंसर ट्रीटमेंट के बीच रखा पहला रोजा, मां संग की सेहरी और इफ्तार, देखें तस्वीरें