ओटीटी लवर्स के लिए ये वीकेंड मजेदार होने वाला है. दरअसल थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद अब कई फिल्में इस वीकेंड पर डिजीटल डेब्यू कर रही हैं. इनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर 'परम सुंदरी' से पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’ और जानकी बोदीवाला की हॉरर फिल्म ‘वश लेवल 2’ शामिल हैं. जानते हैं इन फिल्मों को ओटीटी के किन प्लेटफॉर्म पर कब देख सकते हैं.

Continues below advertisement

'परम सुंदरी' ओटीटी पर कब हो रही रिलीज?  जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'परम सुंदरी' 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.  तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक पंजाबी लड़के और एक साउथ इंडियन लड़की की लव स्टोरी है. बता दें कि 'परम सुंदरी' ने अब ओटीटी पर स्ट्रीमिंग शुरू कर दी है. दरअसल इस फिल्म का इसका डिजिटल प्रीमियर 24 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ  है. ऐसे में जो लोग इस रोमांटिक ड्रामा को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए वे अब इसे प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

 

Continues below advertisement

'दे कॉल हिम ओजी' ओटीटी पर कहां देखें? बता दें कि पवन कल्याण और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' भी ओटीटी पर रिलीड हो गई है. ये फिल्म  23 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल हो गई है. सुजीत द्वारा निर्देशित, "दे कॉल हिम ओजी" एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा है, जो ओजस गंभीरा (जिसे ओजी भी कहा जाता है) नाम के एक खूंखार गैंगस्टर की कहानी है, जो इमरान हाशमी स्टारर ओमी भाऊ नाम के एक क्रूर अपराधी का सामना करने के लिए अंडरवर्ल्ड में लौटता है. फिल्म में प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी, प्रकाश राज और अभिमन्यु सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था.

'वश लेवल 2' ओटीटी पर कहां देखें?बता दें कि जानकी बोदीवाला की गुजराती साइकोलॉजिकल हॉरर सीक्वल 'वश लेवल 2' भी ओटीटी पर 22 अक्टूबर को रिलीज हो गई थी. इसे दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. यह गुजराती और हिंदी दोनों में अवेलेबल है. इसी के साथ देशभर के दर्शकों इस वीकेंड पर सस्पेंस से भरपूर सीक्वल को एंजॉय कर सकते हैं