OTT Top 5 Most-Watched Films: ओटीटी प्लेटफॉर्म हर हफ्ते नई फिल्में रिलीज होती है. ऐसे में हम आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लाए हैं. जिन्हें पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा देखा गया. हैरानी की बात है कि इस लिस्ट में एक ऐसी फिल्म का भी नाम शामिल है. जो थिएटर्स में दर्शकों के लिए तरस रही थी. डालिए लिस्ट पर एक नजर.....
1. रेड 2 - इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर कब्जा रहा अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ का. इस बार फिल्म में अमय पटनायक बने अजय की टक्कर रितेश देशमुख से देखने को मिली थी. थिएटर्स के बाद अब फिल्म ओटीटी पर भी बवाल मचा रही है. इसे 4.1 मिलियन व्यूज मिले हैं.
2. केसरी 2 - ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट में अक्षय कुमार की केसरी 2 दूसरे नंबर पर है. ये एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है. जो सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म में अक्षय वकील बने हैं. उनके साथ आर मधावन और अनन्या पांड भी हैं. फिल्म को ओटीटी पर 3.6 मिलियन व्यूज मिले हैं.
3. जाट - सनी देओल की ‘जाट’ का जलवा अभी भी ओटीटी पर कायम है. पिछले कई हफ्तों से फिल्म ने टॉप 5 में जगह बना रखी है. इस बार इसे 2.5 मिलियन व्यूज मिले हैं. बता दें कि फिल्म में रणदीप हुड्डा खतरनाक विलेन का किरदार निभा रहे हैं.
4. ग्राउंड जीरो - इस लिस्ट में एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का भी नाम है. जो बॉक्स ऑफिस पर तो बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी. लेकिन इस फिल्म ने ओटीटी पर तहलका मचा दिया था. फिल्म अजय-अक्षय की फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है. इमरान की फिल्म को 2.4 मिलियन व्यूज मिले हैं.
5. एस - साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म ‘एस’ इस लिस्ट में पाचंवें नंबर पर है. फिल्म को 2.3 मिलियन व्यूज मिले हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें -