Oscar Winning Movies OTT: ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 के विनर का एलान किया जा चुका है. अमेरिका के लॉस एंजलिस के डॉल्बी सेंटर में 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह आयोजन का किया गया. इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स में हॉलीवुड फिल्म 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' ने 7 अलग-अलग कैटेगरी में जीत हासिल की है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतने वाली फिल्मों को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. 


एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस (Everything Everywhere All At Once)


95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में हॉलीवुड फिल्म एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस ने धूम मचाई है. 7 अलग-अलग कैटेगरी में एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस ने ऑस्कर 2023 में जीत का परचम लहराया है. बता दें कि इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स में एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस को बेस्ट फीचर फिल्म चुना गया है. इस शानदार फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं. 


द एलिफेंट व्हिस्पर्स (The Elephant Whisperes)


भारतीय शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने भी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में खिताब जीता है. फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्विस की इस फिल्म को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 


'नैवेल्नी (Navalny)


ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 के में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का खिताब हॉलीवुड शॉर्ट फिल्म 'नैवेल्नी के नाम रहा है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है. 


ऑल क्वाइट ऑन  द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet On The Western Front)


ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में हॉलीवुड फिल्म ऑल क्वाइट ऑन  द वेस्टर्न फ्रंट ने बाजी मारी है. इस फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर घर बैठे लिया जा सकता है. 


आर आर आर (नाटू-नाटू) (Naatu-Naatu)


साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. 


यह भी पढ़ें- Oscar 2023: RRR के 'नाटू नाटू' ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, स्टार्स ने मनाया जश्न, ऐसे किया रिएक्ट