Movies On Air Strike: 'उन्हें दिखाना पड़ेगा बाप कौन है....' ये डायलॉग ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर का है. फाइटर साल 2024 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म में एयरस्ट्राइक दिखाई गई थी. भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है. भारत ने पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. बॉलीवुड में कई बार एयरस्ट्राइक पर फिल्में बनी हैं. आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं. जो आपके अंदर देशभक्ति का जज्बा जगा देगी.

स्काई फोर्सअक्षय कुमार, वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स इसी साल सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में 1965 में इंडियन एयरफोर्स की पाकिस्तान पर की गई पहली एयर स्ट्राइक की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया है. स्काई फोर्स को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

फाइटरऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म फाइटर भी एयरस्ट्राइक पर बनी है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद इंडियन एयरफोर्स की बालाकोट एयरस्ट्राइक के बारे में दिखाया गया है. ये फिल्म आपके अंदर देशभक्ति का जोश भर देगी. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

अवरोधसाल 2020 में वेब सीरीज अवरोध द सीज विदइन आई थी. इस सीरीज के पहले सीजन में उरी सर्जिकल स्ट्राइक को दिखाया गया था. उसके बाद इसका दूसरा सीजन आया है जिसमें बालाकोट एयरस्ट्राइक और सुरक्षा एजेंसियों की अंदरूनी रणनीति के पर्दे पर दिखाया गया था. इस सीरीज को सोनी लिव पर देख सकते हैं.

रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्डये सीरीज साल 2024 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज में 2019 की बालाकोट एयरस्ट्राइक के बारे में दिखाया गया है. ब सीरीज में भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई और कूटनीतिक रणनीति की गहराई को दिखाया गया है. इस सीरीज में जिम्मी शेरगिल, आशुतोष राणा और लारा दत्ता अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मनोज मुंतशिर ने पाकिस्तान से कहा ‘औकात में रहो’