OTT Weekend Release: हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारी नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. वहीं आना वाला ये वीकेंड ओटीटी यूजर्स के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है. इस वीकेंड एक से बढ़कर एक शोज नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो सहेत और भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाले हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं सस्पेंस और रोमांच से भरपूर इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं इन वेब सीरीज पर...


1) ए टाइम कॉल्ड यू
 आजकल कई यूजर्स के-ड्रामा सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी कोरियन ड्रामा के शौकीन हैं तो, इस हफ्ते रिलीज हो रही A Time Called You गलती से भी मिस न करें. ये सीरीज 8 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 


2) मिस्टर कोलकाता 
सुरोजीत चटर्जी  के डायरेक्शन में बनी यह वेब सीरीज 8 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. यह सीरीज बंगाली ओटीटी प्लेटफॉर्म Hoichoi पर रिलीज होगा.


3) स्पाई ऑप्स
आगर आपको स्पाई वेब सीरीज या फिल्में देखना पसंद है तो, ये टीवी सीरीज आपके लिए हैं. स्पाई ऑप्स भी 8 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. 


4) द चैलेंजिंग
ये एक हॉरर ड्रामा है, जो  Victor LaValle नोवुल पर आधारित है. ये सीरीज ऐपल टीवी प्लस पर रिलीज होगी.


5) द ब्लैक डेमन
द ब्लैक डेमन एक 2023 साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो 8 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज वाली है.


6) बर्निंग बॉडी
 बर्निंग बॉडी एक स्पैनिश ड्रामा है जो एक सच्ची घटना पर आधारित है. यह स्पैनिश ड्रामा 8 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. 


7) SITTING IN BARS WITH CAKE 
अमेजॉन प्राइव वीडियो की इस नई सीरीज में आपको दो दोस्तों की एक खूबसूरत कहानी देखने को मिलेगी. 


ये भी पढ़ें: Jawan: 'जवान' के शाहरुख खान के साथ दिखा बॉलीवुड का 'खलनायक', संजू बाबा को देख खुशी से झूम उठे फैंस