Nawazuddin Siddiqui Best Movies: फिल्मी गलियारों में इन दिनों अपनी फैमिली प्राबलम्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की बहुत ही बेहतरीन फैनफॉलोइंग है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्मों से व्यूअर्स एंटरटेनमेंट (Entertainment) की शानदार डोज लेते हैं. अगर आप भी इस डोज को लेना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मौजूद एक्टर (Actor) की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur)' से लेकर 'बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)' तक इन जबरदस्त फिल्मों (Movies) को मिस न करें.


'गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur)'


इस शानदार फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 'फैजल खान' के रोल से धमाल मचा दिया था. ओटीटी व्यूअर्स नेटफ्लिक्स पर इनकी इस फिल्म को बहुत ही चॉव के साथ देखना पसंद करते हैं.


'किक (Kick)'


इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सलमान खान के टकराव का दर्शकों ने दिल खोलकर मजा लिया. मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दकी के करप्ट नेता के रोल ने दर्शकों का दिल लूटने में कोई कमी नहीं रखी. व्यूअर्स इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं,


'तलाश (Talaash)'


नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म में नवाजुद्दीन के 'तैमूर' के रोल की बहुत बहुत वाहवाही हुई थी. मूवी में उनके साथ आमिर खान और करीन कपूर जैसे सितारों ने काम किया था.


'द लंचबॉक्स (The Lunchbox)'


इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इरफान खान के साथ बराबरी से एक्टिंग कर इस बात को साबित कर दिया था कि वो भी किसी से कम नहीं हैं. इस मूवी को देखने की चाह रखने वाले उनके फैंस इसका मजा प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.


'बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)'


डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर अवेलेबल ये फिल्म नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के तमाम फैंस के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस मूवी में सलमान खान (Salman Khan) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.


'बदला' से लेकर 'परी' तक, ये रही डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल टॉप सस्पेंस थ्रिलर्स मूवीज, फौरन देख लें