Mx Player Web Series With Intimate Scenes: पहले के समय में बोल्ड या बी-ग्रेड फिल्में ऐसे थिएटर्स में रिलीज की जाती थीं, जहां सिर्फ वही फिल्में रिलीज होती थीं और कोई बिग बजट फिल्म नहीं लगती था. लोग उन फिल्मों को देखने के लिए भी जाते थे. लेकिन अब धीरे-धीरे जमाना बदल चुका है अब इंटीमेट सीन से भरा कंटेट देखने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है.

अब यह कंटेट आपको ओटीटी पर घर बैठे देखने को मिल जाएगा. आज हम आपको एमएक्स प्लेयर की ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप अकेले में ही देखें और परिवार के साथ देखने की गलती तो बिल्कुल भी न करें. 

अनामिकाइस वेब सीरीज में सनी लियोनी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं. सीरीज में जमकर इंटीमेट सीन्स की भरमार है. इस सीरीज में सनी लियोनी की याद्दाश्त खो जाती है. ऐसे में वह इसी जद्दोजहद में लगी रहती है कि वह है कौन. इसके बाद उसकी लाइफ में ऐसे डॉक्टर की एंट्री होती है, जो उसकी मदद करता है. वह उससे प्यार करने लगती हैं और उसके साथ लिव इन में रहती है. 

बुलेट्सजिस वेब सीरीज या फिल्म में सनी लियोनी हों, उसमें इंटीमेट सीन न हों, ऐसा तो हो नहीं सकता है. कुछ ऐसा ही सनी लियोनी की वेब सीरीज बुलेट्स में भी देखने को मिला है. अगर आप भी कुछ रोमांटिक देखना चाह रहे हैं तो इस सीरीज को जरूर देखें. सीरीज में सनी लियोनी के अलावा करिश्मा तन्ना भी नजर आई हैं. 

डेंजरसडेंजरस वेब सीरीज भी कुछ इस ही तरह की है. इस सीरीज को देखने के पहले आपको हेडफोन की जरूरत पड़ेगी या फिर आप इसे अकेले में देखें. इस सीरीज में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के बीच जमकर इंटीमेट सीन देखने को मिलेंगे. इस सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. 

मोंटी पायलटमोंटी पायलट भी ऐसी ही सीरीज है, जिसमें इंटीमेट सीन भर-भरकर हैं. इस सीरीज ने तो कामसूत्र जैसी वेब सीरीज को भी पीछे छोड़ दिया है. इस सीरीज को देखने से पहले परिवार को दूर रखें. यह सीरीज भी एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है. 

नकाबमल्लिका शेरावत भी इंटीमेट सीन देने में पीछे नहीं हटती हैं. उनकी वेब सीरीज नकाब भी ऐसी ही है. इस शो में उन्होंने भर-भरकर इंटीमेट सीन दिए हैं. मल्लिका शेरावत के साथ इस शो में ईशा गुप्ता भी हैं.

यह भी पढ़ें: कातिल हसीना बन रहस्य मिटाने ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’, इस डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज