Phir Aayi Hasseen Dillruba Release Date: अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह है उनकी आने वाली फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा'. तीन साल पहले फिल्म रिलीज हुई थी 'हसीन दिलरुबा'. यह मूवी इतनी पसंद की गई कि मेकर्स इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं. फिल्म का नाम है 'फिर आई हसीन दिलरुबा.'
कातिल दिलरुबा पिछली बार की तरह इस बार भी बनी हैं तापसी पन्नू और उनके पति हैं विक्रांत मैसी. लेकिन इस बार पति-पत्नी और ‘वो’ की कहानी में ‘वो’ बदल गया है. इस बार तापसी पन्नू के आशिक बने हैं विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल. आइए जानते हैं कि ये फिल्म कब रिलीज हो रही है.
दूसरे पार्ट में मिलेगा पहले से ज्यादा ट्विस्टहसीन दिलरुबा जिसने पहले तो अपने पति को धोखा दिया, फिर उसे बचाने के लिए ऐसी कहानी रची कि पुलिस भी उसको खोजने में नाकाम हो गई. लेकिन अब हसीन दिलरुबा फिर लौट आई है और पुलिस ने भी हार नहीं मानी है.
इस बार तो यह कमान जिमी शेरगिल के हाथों में है. फिर आई हसीन दिलरुबा के दूसरे पार्ट का ट्रेलर कुछ दिन पहले आ चुका है. जिसमें मेकर्स ने वादा किया है कि इसबार को कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
कब रिलीज होगी हसीन दिलरुबा (haseen dillruba 2 release time)
- तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म हसीन दिलरुबा 9 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 12.30pm बजे रिलीज हो चुकी है.
इस फिल्म के पहले पार्ट का निर्देशन विनील मैथ्यू ने किया था, वहीं दूसरे पार्ट का निर्देशन जयप्रद देसाई कर रहे हैं. फिर आई हसीन दिलरुबा में इस बार तापसी पन्नू यानि की रानी अपने नए आशिक के साथ प्यार की पींगे भरती नजर आएंगी. वहीं इस बार भी रानी का पति उनके प्यार में दीवाना बना नजर आएगा.
तापसी पन्नू वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी में नजर आई थीं. इस फिल्म में तापसी और शाहरुख की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. अगली बार वह हसीन दिलरुबा के अलावा कॉमेडी-ड्रामा फिल्म वो लड़की है कहां में नजर आने वाली हैं. फिल्म को अरशद सैय्यद ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म में प्रतीक गांधी और प्रतीक बब्बर भी हैं.
यह भी पढ़ें: Citadel Honey Bunny की रिलीज डेट का ऐलान, जानें कब आएगी वरुण धवन और सामंथा की एक्शन-थ्रिलर सीरीज