Madhur Bhandarkar Movies On OTT: बॉलीवुड (Bollywood) में मधुर भंडारकर की फिल्मों का एक अलग ही क्रेज नजर आता है. इस डायरेक्टर (Director) की ये खासियत है कि वो मौजूदा सब्जेक्ट्स पर बहुत खूबसूरती के साथ मूवी बना देते हैं. इसी के चलते मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) की फिल्मों को दर्शक बहुत दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. अगर आप भी इस बेहतरीन डायरेक्टर की मूवीज को देखने के शौकीन हैं तो फिर इनकी 'चांदनी बार (Chandni Bar)' से लेकर 'फैशन (Fashion)' तक इन धमाकेदार मूवीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर गलती से भी नहीं मिस करना चाहिए.


'चांदनी बार (Chandni Bar)'


साल 2001 में आई मधुर भंडारकर ने अपनी इस शानदार मूवी में बहुत ही बेहतरीन तरीके से हालात की शिकार एक ऐसी औरत की स्टोरी को दिखाया जो अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर किसी लायक बनाना चाहती है. हालांकि वो इसमें फेल  हो जाती है. इस शानदार फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.


'आन: मेन एट वर्क (Aan: Men at Work)'


प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में मधुर भंडारकर ने बहुत ही जबरदस्त तरीके से क्राइम की छुपी हुई जड़ो को दिखाने की कोशिश की है. फिल्म में अक्षय कुमार के काम को काफी पसंद किया गया है.


'कोरपोरेट (Corporate)'


इस फिल्म में मधुर भंडारकर ने कोरपोरेट वर्ल्ड को दिखाया है. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. मधुर भंडारकर के फैंस उनकी इस शानदार फिल्म का मजा अमेजन प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.


'ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal)'


इस बेहतरीन मूवी में ट्रेफिक सिग्नल पर काम करने वाले कुछ लोगों की स्टोरी को दिखाया गया है जो कि ट्रैफिक सिग्नल पर काम करते-करते फस जाते हैं और उनका पैसा कमाने का जरिया खतरे में पड़ जाता है. इस फिल्म को दर्शकों के साथ क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया गया था. डायरेक्टर की मूवीज को पसंद करने वाले इस जी 5 पर देख सकते हैं.


'फैशन (Fashion)'


प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) स्टारर इस मूवी में मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने फैशन इंडस्ट्री के अंदर की लाइफ को दिखाया है कि किस तरह से मॉडल फैशन इंडस्ट्री में काम करती है. इस बेहतरीन मूवी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखा जा सकता है.


Hansal Mehta की मूवीज के हैं फैन तो ओटीटी पर लें 'शाहिद' से लेकर 'अलीगढ़' तक का मजा