Bollywood Historical Movies On OTT: हिस्टोरिकल फिल्मों के लवर्स के लिए 3 मार्च को ओटीटी पर 'ताज: डिवाइडेड बाई रूल' रिलीज होने के लिए तैयार हो गई है. इस सीरीज का हिस्टोरिकल मूवीज (Historical Movies)  के शौकीन काफी दिनों से वेट कर रहे हैं. अगर इस हिस्टोरिकल सीरीज (Series) का इंतजार करने वालें तमाम व्यूअर्स से इसका वेट नहीं नहीं हो पा रहा है तो इससे पहले दर्शकों (Viewers) को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर 'मुगल-ए-आजम (Mughal-E-Azam)' से लेकर 'जोधा अकबर (Jodhaa Akbar)' तक इन बेहतरीन मूवीज को देखकर एंटरटेनमेंट (Entertainment) की डोज ले सकते हैं.


'मुगल-ए-आजम (Mughal-E-Azam)'


के.आसिफ के द्वारा बनाई गई इस फिल्म को बनने में काफी साल लगे लेकिन रिलीज के बाद इस मूवी ने फिल्मी पर्दे पर धमाल मचाकर रख दिया था. हिस्टोरिकल मूवीज के लवर्स आज भी इस फिल्म को बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. व्यूअर्स के लिए ये मूवी जी5 पर मौजूद है.


'रजिया सुल्तान (Razia Sultan)'


यूट्यूब पर अवेलेबल इस फिल्म को भी हिस्टोरिकल फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. हालांकि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी लेकिन हिस्टोरिकल मूवीज के शौकीन इसका मजा ले सकते हैं.


'लगान (Lagaan)'


आशुतोष गोवारिकर के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में एक काल्पनिक स्टोरी दिखाई गई थी. हालांकि इसके बवजूद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे बुलंद कर दिए थे. आमिर खान स्टारर 'लगान' का ओटीटी व्यूअर्स नेटफ्लिक्स पर मजा ले सकते हैं.


'बाजी रॉव मस्तानी (Bajirao Mastani)'


रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसे शानदार कलाकारों से सजी हुई ये फिल्म हिस्टोरिकल मूवीज के लवर्स के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. व्यूअर्स इस मूवी को प्राइम वीडियो पर देखकर एंजाय कर सकते हैं.


'जोधा अकबर (Jodhaa Akbar)'  


प्राइम वीडियो (Prime Video) पर अवेलेबल इस शानदार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाल कर दिया था. मूवी में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने 'बादशाहर अकबर' का रोल निभाया और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने 'महारानी जोधा' कर रोल कर धमाल मचाकर रख दिया था.


Dilip Kumar ने मशहूर विलेन Pran का मुंह जोरदार तमाचों से कर दिया था लाल, मूवी है यहां पर मौजूद