थिएटर्स में तहलका मचाने के बाद ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा- चैप्टर 1' ओटीटी पर आ चुकी है. लेकिन ओटीटी पर फिल्म टॉप पर जगह बनाने में नाकाम हो गई है. ऑरमैक्स मीडिया ने पिछले हफ्ते ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई 5 फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. 

Continues below advertisement

पिछले हफ्ते (27 अक्टूबर से 2 नवंबर) के बीच जिन पांच फिल्मों को ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा गया, इस लिस्ट में 5 में से चार साउथ फिल्में हैं और बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म ही जगह बना पाई है.

'लोका- चैप्टर 1' बनी नंबर 1

Continues below advertisement

  • सबसे ज्यादा व्यूज बटोरकर कल्याणी प्रियदर्शन की सुपरहीरो फिल्म 'लोका- चैप्टर 1' नंबर वन बन गई है.
  • फिल्म जियो हॉटस्टार पर 31 अक्टूबर को रिलीज हुई है और महज तीन दिन में फिल्म को खूब देखा गया है.
  •  कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म 'लोका- चैप्टर 1' को ओटीटी पर 3.8 मिलियन व्यूज मिले हैं.

'कांतारा- चैप्टर 1' को लगा ओटीटी पर झटका

  • 'कांतारा- चैप्टर 1' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 610.40 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया है.
  • ऋषभ शेट्टी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही, लेकिन ओटीटी पर ये दूसरे नंबर पर है.
  • 'कांतारा- चैप्टर 1' प्राइम वीडियो पर 30 अक्टूबर को रिलीज की गई थी जहां इसे 3.5 मिलियन व्यूज मिले हैं.
  • फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है, लेकिन हिंदी में अभी अवेलेबल नहीं है.
  • ऐसे में 'कांतारा- चैप्टर 1' को हिंदी दर्शक नहीं मिल पाए, जिसका असर फिल्म की व्यूअरशिप पर नजर आ रहा है. 

'ओजी' ने तीसरे नंबर पर बनाई जगह

  • पिछले हफ्ते ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट में 'ओजी' तीसरे नंबर पर है.
  • पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है जहां इसे 3 मिलियन लोगों ने देखा है.

टॉप 5 में शामिल ये दो फिल्में

  • 'परम सुंदरी' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है जहां इसे 2.8 मिलियन व्यूज मिले हैं.
  • पांचवें नंबर पर धनुष की फिल्म 'इडली कढ़ाई' है. नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस फिल्म को 2 मिलियन लोगों ने देखा है.

पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा देखे गए 5 रिएलिटी शोज

क्रमांक शो का नाम व्यूअरशिप  प्लेटफ़ॉर्म
1. बिग बॉस 19 7.2 मिलियन जियो हॉटस्टार
2. पति, पत्नी और पंगा 2.1 मिलियन जियो हॉटस्टार
3. कौन बनेगा करोड़पति 17 1.7 मिलियन सोनी लिव
4. इंडियन आइडल सीजन 16 1.6 मिलियन सोनी लिव
5. बिग बॉस तमिल सीजन 1.4 मिलियन जियो हॉटस्टार