Mitronpolitan Trailer Release: TVF (द वायरल फीवर) दर्शकों के लिए रोचक और जुड़ी हुई कहानियां पेश करते आए हैं. उन्होंने बार-बार साबित किया है कि वे इंडियन यंगस्टर्स की फीलिंग्स और सोच को बखूबी समझते हैं. कई इंस्पिरेशनल स्टोरीज पेश करने के बाद, टीवीएफ अब एक और नई कहानी 'मित्रोपोलिटन' के साथ वापस आ रहा है. ये शो एक ऐसे शख्स की कहानी है जो महानगर में आकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करता है.
'मित्रोपोलिटन' के ट्रेलर ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और यह वाकई मजेदार और जुड़ा हुआ लग रहा है. ये शो कॉलेज के बाद महानगर में आकर बसने की कहानी को दिखाता है, जो अक्सर एक बड़े "फिगर-इट-आउट-एज-यू-गो" रोमांच की तरह होता है. कॉमेडी, हलचल, मोड़ और बेहतरीन परफॉर्मेंस से भरपूर ये शो यंगस्टर्स की चुनौतियों और उसके बीच के मजेदार पलों को दिखाता है.
कैसा है 'मित्रोपोलिटन' का ट्रेलर?टीवीएफ के नए वीकली शो 'मित्रोपोलिटन' का ट्रेलर काफी मजेदार है. इस शो में दिखाया जाएगा कि कैसे रजत और उसके 20-साल के दोस्तों का ग्रुप शहर की जिंदगी की चुनौतियों को पार करते हुए मजेदार अंदाज में अपनी जिंदगी के सफर में आगे बढ़ते है. ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिलहाल शो की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
'मित्रोपोलिटन' की स्टार कास्ट'मित्रोपोलिटन' की स्टार कास्ट की बात करें तो बद्री चौहान, जसमीत सिंह भाटिया, केविन जिंगखाई, विश्वजीत प्रताप सिंह, साधिका स्याल, शिवांगी नेगी और प्रवीण राज इसमें अहम किरदार अदा करते दिखे हैं.
TVF ने साल 2024 में कोटा फैक्ट्री सीजन 3, पंचायत सीजन 3, गुल्लक सीजन 4, वेरी परिवारिक और सपने बनाम सब जैसे शोज के साथ दर्शकों का दिल जीता है. अब 'मित्रोपोलिटन' के जल्द ही रिलीज होने के साथ, ये टीवीएफ के बेस्ट कंटेंट की लिस्ट में एक और दिलचस्प जुड़ाव साबित होने वाला है.
ये भी पढ़ें: मां से छिपकर कच्छ का रण गई थीं नव्या नंदा? बेटी की तस्वीरें देख श्वेता बच्चन ने पूछ लिया सवाल