Malaika Arora And Farah Khan Dance: मशहूर फिल्म एक्ट्रेस (Actress) मलाइका अरोड़ा अपने नए रियल्टी शो 'मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika)' को लेकर इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) में छाई हुई हैं. हाल ही में मलाइका के नए शो का एक और वीडियो रिलीज किया गया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस बालीवुड (Bollywood) की मशहूर कोरियोग्रॉफर फराह खान (Farah Khan) के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. मलाइका और फराह का ये वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है.


मलाइका और फराह खान का वीडियो


मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपने और फराह खान के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'आपने सही अंदाजा लगाया कि हमें क्या मिल गया है.' मलाइका के शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले टीवी पर उन्हीं का 'छैंया छैंया' और इसके बाद 'मुन्नी बदनाम' दिखाई देता है. इसके बाद टीवी पर लिख के आता है कि आपका आपका फेवरेट क्या है. बस इसी के बाद वीडियो में मलाइका अरोड़ा और फराह खान नजर आते ही अपने ही अंदाज में डांस करना शुरु कर देती है.


मलाइका और फराह खान ने इन गानों पर किया डांस


इसके बाद मलाइका अरोड़ा और फराह खान (Farah Khan) ने सबसे पहले 'मुन्नी बदनाम हुई' पर बहुत ही शानदार ढंग से ठुमके लगाए. इसके बाद दोनों ने मिलकर 'छैया छैया' पर गजब के अंदाज में अपनी कमर को थिरकाने से परहेज नहीं किया और इन दोनों गानों पर नाच कर फैंस का दिल खुश करने के बाद मलाइका और फराह ने 'अनारकली डिस्को चली' पर गजब का डांस किया.






आज से शुरु होगा शो


आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का 'मूविंग इन विद मलाइका(Moving In With Malaika)' आज से डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर शुरु होने जा रहा है. फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार है. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि मलाइका का ये शो कौन सा धमाल मचाता है.


Bhojpuri News: सालों पहले कुछ ऐसा था Poonam Dubey का स्टाइल, थ्रोबेक तस्वीर में एक्ट्रेस ने याद किए स्ट्रगलिंग डेज