Mirzapur 3 Cast Net Worth: अमेजॉन प्राइम वीडियो की क्राइम ड्रामा वेब सीरीज 'मिर्जापुर' अब तक की सबसे सफल सीरीज में से एक है. इस सीरीज के दोनों सीजन सुपरहिट साबित हुए थे. ऐसे में जब से इसके तीसरे पार्ट में फैंस कालीन भैया और गुड्डू के बीच 'जंग' को दोबारा से देखने के लिए बेताब हैं. ‘मिर्जापुर-3’ की रिलीज से पहले चलिए जान लेते हैं कि इसकी स्टारकास्ट में कौन सबसे अमीर है और किसके पास कितनी संपत्ति है..


पंकज त्रिपाठी
सीरीज में अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालिन भैया का रोल अदा करने वाले पंकज त्रिपाठी सभी स्टार कास्ट में से सबसे ज्यादा अमीर हैं. Koimoi की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता के 45 करोड़ रुपये के मालिक हैं. बिहार में उनका 16 करोड़ रुपये का एक घर है. वहीं मुंबई में भी उनका एक आलीशान बंगला है. 


अली फजल
वहीं दूसरे नंबर पर ‘मिर्जापुर’के गुड्डू भैया का आता है. अली फजल के पास कुल 33 करोड़ रुपये की संपत्ति है.  वे  मिर्जापुर के एक एपिसोड के लिए उन्होंने 12 लाख रुपये चार्ज किया थे. Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने तीसरे सीजन के लिए अपनी  फीस 30% बढ़ा दिया है. 


रसिका दुग्गल
बॉलीवुड एक्ट्रेस रसिका दुग्गल भी हैं सीरीज में कालिन भैया की पत्नी का रोल निभाया है. एक्ट्रेस के नेट वर्थ की बात करें तो Koimoi की रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास 21.9 करोड़ रुपये हैं.


दिव्येंदु शर्मा
दिव्येंदु शर्मा ने ‘मिर्जापुर’ के दोनों सीजन में मुन्ना भैया यानी बनकर खूब भौकाल मचाए है. Koimoi के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 14 करोड़ रुपये के करीब है. 


श्वेता त्रिपाठी
श्वेता ने ‘मिर्जापुर’ में गोलू गुप्ता का रोल निभाया था. बता दें कि श्वेता त्रिपाठी की टोटल नेटवर्थ 8 करोड़ रुपये के करीब है.


विक्रांत मैसी
छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले विक्रांत मैसी आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. फिल्म 12वीं फेल में अपने बेहतरीन अभिनय से सभी के दिलों पर राज करने वाले विक्रांत करोड़ों रुपये के मालिक हैं. Koimoi की रिपोर्ट बताती है कि एक्टर 20 से 26 करोड़ रुपये के मालिक हैं. 


कुलभूषन खरबंदा
सीरीज में सत्यानंद त्रिपाठी उर्फ बाबूजी का किरदार निभाने वाले कुलभूषन खरबंदा के पास 19 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 


ये भी पढ़ें: कौन थे अमर सिंह चमकीला? 27 साल की उम्र में दिन दहाड़े हो गई थी हत्या, अब दिलजीत दोसांझ ला रहे हैं बायोपिक