Amar Singh Chamkila History: पंजाब के ऑरिजिनल रॉकस्टार कहे जाने वाले 'अमर सिंह चमकीला' की कहानी जल्द पर्दे पर देखने को मिलेगी. इम्तियाज अली उनके जीवन पर फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें चमकीला की भूमिका में दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे. वहीं फिल्म में परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी का किरदार निभाएंगी. 


अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है, जहां देखने को मिल रहा है कि चमकीला ने कैसे कम उम्र में संगीत की दुनिया में अपना नाम बनाया और फिर 27 साल में उनकी हत्या कर दी गई. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन थे अमर सिंह चमकीला?


कौन थे अमर सिंह चमकीला? 
अमर सिंह चमकीला का जन्म 1960 में पंजाब में हुआ था. बचपन से ही उन्हें संगीत का शौक था. वे इलेक्ट्रीशियन बनना चाहते थे लेकिन पैसों की तंगी की वजह से वे कपड़े की मिल में काम करना करते थे. काम करते-करते ही अमर सिंह गाने भी लिखा करते थे. 




20 साल की उम्र में पलटी थी किस्मत
18 साल की उम्र में उन्होंने सिंगर सुरिंदर शिंदा के लिए गाने लिखना शुरू कर दिया. फिर धीरे-धीरे उन्होंने गाना भी शुरू कर दिया. देखते ही देखते अमर सिंह ने अपने गानों से पूरे पंजाब में धूम मचा दी थी. महज 20 साल की उम्र में अमर ने वो शोहरत हासिल कर ली थी, जिसे पाने में लोगों की उम्र बीत जाती है.




आपको बता दें कि अमर सिंह फोक सिंगर थे. उन्होंने अपने करियर में कई हिट गाने दिए, जिन्हें आज भी पंजाब में काफी पसंद किया जाता है. उनके गानों ने हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग का रिकॉर्ड बना डाला था.


27 साल की उम्र में दिन दहाड़े हो गई थी हत्या
सब सही चल रहा था कि एक दिन पंजाब के इस ऑरिजिनल रॉकस्टार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. 8 मार्च 1988 का वो मनहूस दिन था जब हमलावरों ने चमकीला की दिन दहाड़े हत्या कर दी थी. 


मौत की गुत्थी 35 सालों से नहीं सुलझी
अमर सिंह खुशी-खुशी अपनी पत्नी के साथ मेहसमपुर, पंजाब में परफॉर्मेंस के लिए अपनी गाड़ी से रवाना हुए थे. लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी हत्या कर दी गई. जैसे ही अमर सिंह अपनी गाड़ी से उतरे, अचानक बाइक पर सवार हमलावारों ने उनपर कई राउंड फायरिंग करने शुरू कर दी. इस दौरान उनकी पत्नी और उनके बैंड के दो सदस्यों को जान से मार डाला गया. उनकी मौत को 35 साल गुजर चुके हैं, लेकिन आज तक हत्यारों का पता नहीं चल पाया. 



ये भी पढ़ें: Kissa: अनुष्का शर्मा को वो रूप जिसे देख कांप उठे थे पति विराट कोहली, बोले - ‘मैं यकीन नहीं कर पाया’