Best Hindi Dubbed Series: इन दिनों ओटोटी पर फिल्में देखने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. खासकर फेस्टिव सीजन में तो लोग घर पर फैमिली के साथ ओटोटी प्लेटफॉर्म पर ही मूवी देखने का लुत्फ उठाते हैं. वहीं अब जब न्यू ईयर आने वाला है और सेलिब्रेशन का भी मौका है तो आप घर बैठे अपनों के साथ नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो पर कई हिंदी में डब बेहतरीन वेब सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं. चलिए यहां एक नजर डालते हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो कौन-कौन सी हिंदी में डब वेब सीरीज अवेलेबल हैं.


द एलियनिस्ट
द एलियनिस्ट, प्लॉट ट्विस्ट और थ्रिलिंग स्टोरीज की एक पॉपुलर वेब सीरीज है, जो नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है और इसे हिंदी में डब किया गया है.  सीरीज के टाइटल का मीनिंग है एक्सपर्ट्स जो ह्यूमन ब्रेन और मांइड की स्टडी करते हैं. ऑडियंस ने इस वेबसीरीज को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. सीरीज में में पूरी मिस्ट्री क्रिमिनल साइकलॉजिस्ट डॉ. लेज़्लो क्रेज़लर और जॉन मूर के बारे में है. सीरीज में लगभग 19वीं सदी में, मिस सारा हॉवर्ड के साथ दो आपराधिक मनोवैज्ञानिक न्यूयॉर्क में गैंगस्टर्स और सीरियल किलर के साथ डील करते हैं.


माइंडहंटर
ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर है और ये एक क्राइम, थ्रिलर और ड्रामा बेस्ड है. इसमें जांच एजेंटों का फेडरेल ब्यूरो देश में क्राइम सॉल्व करता है और अपराधियों को पकड़ता है. दो नायक सभी सीरियल किलर को ढूंढते हैं और उनके मनोविज्ञान को समझने की कोशिश करते हैं. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे आपराधिक मनोविज्ञान और प्रोफाइलिंग को एक संदिग्ध तरीके से शुरू किया गया था और 1970 के दशक में मामलों को कैसे हल किया गया था.


जैक रयान
जैक रयान थ्रिलर शैली में अमेज़ॅन प्राइम पर एक हिंदी डब वेब सीरीज है. यह एक उभरते हुए सीआईए विश्लेषक जैक रयान के बारे में है, जो अपराध और आतंक की दुनिया में एंट्री कर रहा है. उसे इस वेब सीरीज़ में न मरने के लिए अपने माइंड के साथ-साथ अपने फिजिकल स्किल को भी इस्तेमाल करना होता है.


द बॉयज
द बॉयज़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर सबसे पॉपुलर और बेस्ट हिंदी डब वेब सीरीज़ है. यह एक सुपरहीरो ऑर्गेनाइजेशन के बारे में है जिसके दिल में वास्तव में बुरे इरादे हैं. यदि आपने अभी तक इस मास्टरपीस को नहीं देखा है, तो आपने कुछ नहीं देखा है.


स्ट्रेंजर थिंग्स
य़े सीरीज हिंदी में डब है और नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. सीरीज हॉरर, फिक्शनल और सुपरनेचुरल ड्रामा का मिक्सचर है. सीरीज एक लड़के के साथ शुरू होती है जो गायब हो गया है एक ऐसी जगह जिसके बारे में कोई नहीं जानता.उसका पूरा परिवार पुलिस और जांच टीमों के साथ उसे खोजने की कोशिश करता है लेकिन वह उन जगहों में से किसी में भी नहीं था जहां वे उसे ढूंढते हैं. सीरीज सस्पेंस से भरपूर है.


ये भी पढ़ें:-Rishab Shetty के फैंस के लिए बड़ी खबर, Kantara के मेकर्स ने हिंदी में फिल्म बनाने को लेकर दिया ये बड़ा बयान