Pakistani Content Banned in India: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 8 मई को एक एडवाइजरी जारी कर ओटीटी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के साथ सोशल मीडिया इंटरमीडियरीज से पाकिस्तान के हर तरह के कंटेंट को बंद करने के लिए कहा है.

क्या-क्या किया गया बैनइस कंटेंट में पाकिस्तानी वेब सीरीज, फिल्में, गाने और पॉडकास्ट के अलावा अन्य स्ट्रीमिंग सामग्री शामिल है. भले ही वो सब्सक्रिप्शन मॉडल या किसी और तरह से दिखाया जा रहा हो.

क्या कहा गया है इस एडवाइजरी मेंइस एडवाइजरी में कहा गया है, ''राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए भारत में संचालित सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स और इंटरमीडियरीज को सलाह दी जाती है कि पाकिस्तान में बनी सभी वेब सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया कंटेंट को तुरंत प्रभाव से बंद कर दें, चाहे वो सब्सक्रिप्शन बेस्ड हो या किसी और तरीके से देखा जा रहा हो.''

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ये भी कहा कि कई आतंकी हमलों का संबंध पाकिस्तान में मौजूद सरकारी और गैर सरकारी तत्वों से है. एडवाइजरी में ये भी कहा गया है- ''22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले में कई भारतीय और नेपाली नागरिक मारे गए और कई घायल हुए थे.''

बता दें कि एमआईबी ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के भाग III को लागू किया है जिसमें कोड ऑफ ईथिक्स की वो लिस्ट दी गई जिसे पब्लिशर्स को फॉलो करना होगा.

एडवाइजरी में बताई गई है इस फैसले के पीछे की वजह

एडवाइजरी में ये भी कहा गया है- इसके अलावा, आईटी नियम 2021 के भाग-II के नियम 3(1)(बी) में ये प्रावधान है कि इंटरमीडियरीज को खुद से उचित प्रयास करने चाहिए कि अपने कंप्यूटर रिसोर्सेज के यूजर्स को ऐसी कोई भी जानकारी होस्ट करने, दिखाने, अपलोड करने, मॉडिफाई करने, पब्लिश, ट्रांसमिट, स्टोर, अपडेट या शेयर नहीं करने देना चाहिए. जो भारत की एकता, अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और संप्रभुता और विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों या सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करती हों.