Ashlesha Thakur aka Dhriti News: मनोज बाजपेयी स्टारर 'द फैमिली मैन' वेब सीरीज में उनकी बेटी धृती का किरदार निभाने वाली अदाकारा अश्लेषा ठाकुर इस वक्त नेशनल सेंसेशन बन चुकी हैं. वेब शो में मनोज बाजपेयी के किरदार श्रीकांत तिवारी की बेटी की मैच्योर बेटी के रोल में नजर आईं अभिनेत्री की लोगों ने खूब तारीफ की. इसके बाद से ही अश्लेषा सुर्खियों में हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने इस फिल्म में दिए गए अपने किसिंग सीन को लेकर बात की है. अभिनेत्री ने बताया कि यह सीन करना उनके लिए कितना मुश्किल भरा था. लोग इस सीन को लेकर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.
 
अश्लेषा ठाकुर ने बताया कैसे की किसिंग सीन्स की तैयारी

एक इंटरव्यू के मुताबिक अदाकारा ने इस किसिंग सीन के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं बहुत घबरा गई थी. यह मेरे लिए बिल्कुल नया था. मुझे अपने कैरेक्टर में मैच्योरिटी भी दिखानी थी. मैं बच्चों की तरह सीन नहीं कर सकती थी. मुझे बहुत संभावित और सहज दिखाना था. इसलिए मैंने बहुत सी वेब सीरीज देखी. जिनमें एक लव इंटरेस्ट हो. मैंने काफी रिसर्च की और बहुत कुछ पढ़ा. किसिंग सीन की शूटिंग बहुत टेक्निकल होती है. यह बिल्कुल भी मजेदार नहीं थी. मुझे एक कलाकार के तौर पर अपना काम करना था. मुझे इसमें सहज दिखना था. मैंने अपने निर्देशकों पर भरोसा किया और बिल्कुल नहीं सोचा कि यह कैसा दिखेगा. मैं जानती थी कि वह अपनी राइटिंग को लेकर कितने सावधान है.

इंस्टाग्राम रिश्ते के लिए मैसेज आने लगे- अश्लेषा ठाकुर

अब सोशल मीडिया पर मिलने वाले लोगों के रिएक्शन के बारे में बोलते हुए अभिनेत्री ने कहा कि मुझे मेरे इंस्टाग्राम पर बहुत सारे रिश्ते के लिए मैसेज आने लगे. लोग मुझे गंदे गंदे मैसेजेस करने लगे. कुछ लोग अच्छे मैसेज भी कर रहे हैं. मुझे लोगों से प्यार मिल रहा है. जो मुझे पसंद आ रहा है, लेकिन मुझे नहीं पता कि इसमें कितना सच है. अश्लेषा ने बताया कि उनके लिए सबसे मुश्किल किडनैपिंग सीन करना था. उन्होंने इस सीन के लिए बहुत तैयारी की थी.

यह भी पढ़ें-

The Kerala Story BO Collection: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘द केरला स्टोरी’ ने उड़ाया गर्दा, की ताबड़तोड़ कमाई, इतना रहा कलेक्शन