Manisha Koirala Break Her Promise: मनीशा कोइराला का नाम अपने टाइम की काफी शानदार अदाकाराओं (Actresses) में लिया जाता है. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर (Film Career) में कई तरह के रोल निभाए हैं. मनीशा कोइराला (Manisha Koirala) अपने करियर में हर बड़े एक्टर (Actor) के साथ काम किया है लेकिन लवर्स के बीच उनकी आमिर खान (Aamir Khan) के साथ साल 1999 में आई 'मन (Mann)' का एक अलग ही क्रेज है. इस फिल्म में मनीशा अपने प्रेमी देव यानी आमिर खान से किया हुआ वादा नहीं निभा पाती है. अगर आप भी एक्ट्रेस (Actress) की 'मन' को देखना पसंद करते हैं तो इस ओटटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर फिल्म का मजा ले सकते हैं.


इस वजह से नहीं निभा पाई थी वादा


मनीशा कोइराला फिल्म में आमिर खान से पूरे 6 महीने के बाद मिलने का वादा करती हैं लेकिन वो अपना किया वादा नहीं निभा पाती है. दरअसल जब 'प्रिया' यानी मनीशा कोइराला 'देव' यानी आमिर खान से अपना वादा निभाने के लिए जाती हैं तो रोड क्रॉस करते हुए उनका भयानक एक्सीडेंट हो जाता है, जिससे वो अपने दोनों पैर गवा देती हैं. इसी वजह से वो आमिर खान से किया अपना वादा नहीं निभा पाती हैं. मोहब्बत की इस दर्द भरी दास्तान को लवर्स आज भी बहुत दिल के साथ देखना पसंद करते हैं.


इस प्लेटफॉर्म पर ले फिल्म का मजा


मनीशा कोईराला और आमिर खान के फैंस उनकी इस शानदार मूवी का मजा घर में आराम के साथ बैठकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उठा सकते हैं.


फिल्म की स्टारकास्ट


इन्द्र कुमार के द्वारा डायरेक्ट 'मन (Mann)' में आमिर खान (Aamir Khan) और मनीशा कोइराला (Manisha Koirala) के अलावा अनिल कपूर (Anil Kapoor), शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) औ दीप्ती भटनागर जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग (Acting) का कमाल दिखाया है.


ऑस्कर में जानें वाली इस मूवी को ना कहने का Shah Rukh Khan को होगा दुख, इस प्लेटफॉर्म पर देखें