Malaika Arora Son In Moving In With Malaika: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन मौजूदा समय में मलाइका ने अपने ओटीटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' (Moving In With Malaika) के जरिए वापसी कर ली है. मलाइका अरोड़ा का ये शो बीते दिनों से लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में 'मूविंग इन विद मलाइका' के लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका अपने बेटे अरहान खान और अपनी बहन अमृता अरोड़ा के बेटे यानी भतीजों के साथ एडवेंचर ट्रिप पर गई हैं.


बच्चों ने किया मलाइका को तंग 


'मूविंग इन विद मलाइका' के लेटेस्ट एपिसोड में ये दिखाया गया है कि मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान खान और भतीजों के साथ एक एडवेंचर ट्रिप पर जाने का प्लान करती हैं. मलाइका के साथ तीनों बच्चे इस ट्रिप पर जाने के लिए तैयार हो जाते हैं. लेकिन ट्रिप पर जाते-जाते रास्ते में ही बच्चे मलाइका को काफी तंग कर लेते हैं. इसके बाद जब जंगल सफारी के दौरान बच्चे थक जाते हैं तो मलाइका को उन्हें मनाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है.


ऐसे में ये तीनो बच्चे मलाइका से कहते हैं कि अब हम आपके साथ किसी भी ट्रिप नहीं आएंगे. हमारे पैर बहुत दर्द कर रहे हैं. इस पर मलाइका उन्हें समझाती हैं कि हम यहां आराम करने नहीं बल्कि कीमती वक्त बिताने और एंजॉय करने आए हैं. इसके बाद मलाइका अरहान के जरिए उनके छोटे भाईयों को समझाने की बात कहती हैं. लेकिन हारा थका अरहान भी आराम फरमाने में मस्त है. जिसे देखकर मलाइका भी निराश हो जाती हैं, हालांकि बाद में तीनों बच्चे मिलकर मलाइका के साथ इस ट्रिप को आगे बढ़ाते हुए फुल ऑन मजा लेते हैं. 


सुर्खियों में 'मूविंग इन विद मलाइका'


बीते 5 दिसंबर से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का 'मूविंग इन विद मलाइका' (Moving In With Malaika) ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जा चुका है. अब तक मलाइका के इस शो में फिल्ममेकर करण जौहर, फराह खान और मलाइका की फैमिली सहित नोरा फतेही भी नजर आ चुकी हैं. आलम ये है कि 'मूविंग इन विद मलाइका' काफी चर्चा में बना हुआ है.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: स्टैन के दोस्ती पर सवाल उठाने से टीना हुईं हर्ट, रोते हुए बोली- 'मेरे बच्चे मर जाएंगें मैंने तुम्हारे फैन देखकर नहीं की दोस्ती'