Madgaon Express OTT Release: कुणाल खेमू ने हाल ही में कॉमेडी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ से डायरेक्शन में डेब्यू किया था. फिल्म निर्माता को उनके निर्देशन के लिए काफी सराहना मिली और हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की, लेकिन इसे दर्शकों का प्यार मिला. वहीं जो लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए  उनके लिए गुडन्यूज है दरअसल मडगांव एक्सप्रेस’ अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. चलिए जानते हैं इस फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं?


मडगांव एक्सप्रेस’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
‘मडगांव एक्सप्रेस’ कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर फिल्म है. कुणाल खेमू की डायरेक्शनल इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. वहीं अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की तारीख आ गई है.दरअसल गुरुवार को प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर मडगांव एक्सप्रेस का पोस्टर शेयर करते  हुए इसके ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, , "गोवा यात्रा ने आखिरकार ग्रुप चैट छोड़ दी." फिल्म अब प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है और यूजर्स अपने घरों में आराम से इसे देख सकते हैं.


 






कैसी है फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस'?
फिल्म की कहानी गोवा के खूबसूरत बैकड्रॉप से शुरू होती है. यह फिल्म हमें अपने साथ डोडो (दिव्येंदु), पिंकू (प्रतीक), और आयुष (अविनाश) की मस्ती से भरे सफर की राइड कराती है. इस सफर में दोस्ती भरपूर है लेकिन फिर उनके साथ ऐसा कुछ होता है जो आप सोच नहीं सकते.फिलम में नोरा फतेही, उपेंद्र लिमये और छाया में भी दमदार रोल निभाए हैं. इस फिल्म ने अपनी गुदगुदाने वाली कॉमेडी, शानदार लेखन और मुख्य कलाकारों के प्रदर्शन के लिए काफी तारीफ बटोरी थी और दुनिया भर में 44.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था


कुणाल खेमू ने अपने निर्देशन को लेकर क्या कहा था?
वहीं कुणाल खेमू ने अपने निर्देशन की शुरुआत के बारे में बात करते हुए,पीटीआई से कहा था, “मुझे ये भी नहीं पता था कि यह एक फिल्म बनेगी. यह (लेखन) मेरे लिए यह देखने के लिए एक प्रैक्टिस सेशन की तरह था कि क्या मैं ऐसा कर सकता हूं. यह एक अकेली प्रक्रिया थी जिससे मैं गुज़रा, और कोई नहीं जानता था कि मैं इसे लिख रहा हूं. वास्तव में, मैंने सोचा था कि अगर यह कभी बनेगी, तो शायद मैं लड़कों में से एक की भूमिका निभाऊंगा, इसी इरादे से मैंने इसे लिखा था.


उन्होंने आगे कहा था, “कॉमेडी एक ऐसी चीज है जो आसानी से स्वादिष्ट लगती है और यह दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली शैलियों में से एक है. एक अभिनेता के तौर पर मुझे कॉमेडी से बहुत प्यार है. इसके अलावा, यह बेचना आसान था कि वह कॉमेडी में अच्छे हैं, आइए कम से कम पढ़ें कि उन्होंने कॉमेडी में क्या लिखा है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे मौका मिला.''


ये भी पढ़ें:-'मिस्टर इंडिया' के इन 3 बच्चों ने हिंदी सिनेमा में बनाई खास पहचान, एक का नाम तो आपको कर देगा हैरान