Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित कविता सुनाने पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें थमती नहीं दिख रही हैं. कुणाल कामरा को विवादित बयान मामले में मुंबई की खार पुलिस स्टेशन ने अब दूसरा समन भेजा है और पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा है.
खार पुलिस ने कुणाल कामरा को पहले भी एक समन भेजा था और मंगलवार को 11 बजे पुलिस के सामने हाजिर होने के लिए कहा था. लेकिन कुणाल कामरा हाजिर नहीं हुए और उन्होंने हाजिर होने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था. हालांकि पुलिस ने कामरा की इस मांग को ठुकरा दिया था.
स्टूडियो से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही पुलिसफिलहाल मुंबई की खार पुलिस The Habitat स्टूडियो से जुड़े लोगों, स्टाफ और मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है. ये वही स्टूडियो है जहां पर कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर विवादित कविता सुनाई थी और इसका वीडियो शूट किया था. उनका वीडियो सामने आने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने द हैबिटैट स्टूडियो में काफी तोड़फोड़ की थी. ऐसे में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
क्या है पूरा विवादबता दें कि कुणाल कामरा अपने एक स्टैंडअप कॉमेडी वीडियो में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को 'गद्दर' कहते सुने गए थे. उनके इसी कमेंट को लेकर बवाल मचा है और शिवसेना कार्यकर्ता उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की मांग कर रहे हैं.
'मैं माफी नहीं मांगूंगा'मचे बवाल के बाद एक स्टेटमेंट जारी किया था और कहा था कि वे माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था- 'मैं माफी नहीं मांगूंगा. मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बेड के नीचे छिपकर इसके शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा. मैंने बिल्कुल वही कहा जैसा मिस्टर अजीत पवार (फर्स्ट डिप्टी सीएम) ने श्री एकनाथ शिंदे (दूसरे डिप्टी सीएम) के बारे में कहा था.'
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने यहां इनवेस्ट किए थे 3.68 करोड़, 8 साल बाद हुआ लगभग दोगुना फायदा, जानें कैसे