Kohrra Season 2 Teaser Out: साल 2023 में पंजाब पर बेस्ड कहानी दिखाता नेटफ्लिक्स का शो कोहरा रिलीज हुआ तो दर्शकों को कुछ नया और रिफ्रेंशिंग देखने को मिला. इस सीरीज की खास बात इसकी मिस्ट्री तो थी ही, साथ ही साथ इसमें दिखाया गया समाज का सबसे स्याह पक्ष भी इसे और भी उम्दा बना गया था.

अब इसके सेकेंड सीजन का अनाउंसमेंट भी नेटफ्लिक्स ने आज अपने भव्य इवेंट में कर दिया है. इस बार फिर से पंजाब पुलिस एक मिस्ट्री सुलझाते हुए नजर आएगी. टीजर देखकर आपको भी 2 साल पहले आई सीरीज की आत्मा की झलक मिल जाएगी, क्योंकि इसका ट्रीटमेंट और बैकग्राउंड म्यूजिक दर्शकों को वहीं ले जाता है.

कैसा है कोहरा सीजन 2 का टीजर

बरुन सोबती आपको याद ही होंगे, वही एएसआई अमरपाल जिन्होंने असुर के दोनों सीजन में अरशद वारसी के साथ कमाल का काम किया था. टीजर में शुरुआत से लेकर लास्ट तक उनकी अलग-अलग झलक देखने को मिली है. वो उतनी ही टेंशन और परेशानी में दिखे हैं, जितनी परेशानी उन्हें पुरानी सीजन में हुई थी.

इस बार भी वो कोई मर्डर मिस्ट्री सुलझाते नजर आएंगे. टीजर में एक भी डायलॉग नहीं है लेकिन मोना सिंह की मौजूदगी जरूर है. नेटफ्लिक्स ने टीजर रिलीज कर कैप्शन में लिखा है- कोहरा लौट रहा है एक नए केस और एक नई मिस्ट्री के साथ.

पिछली बार के स्टार सुविंदर विक्की नहीं दिखे टीजर में

नेटफ्लिक्स के इस शो के पहले सीजन की तारीफ करने वालों ने सबसे ज्यादा अगर किसी की बात की होगी तो वो हैं एस आई बलबीर सिंह का किरदार निभाने वाले सुविंदर विक्की. पिछले सीजन में कई अच्छे और मंझे हुए कलाकार होने के बावजूद केक पर लगी चेरी वो अपने साथ ले गए.

उनकी एक्टिंग की इतनी तारीफें हुईं कि पूरा देश उनसे परिचित हो गया. हालांकि, इस बार वो टीजर में नहीं दिखे हैं. हो सकता है कि आप मायूस हो रहे हों, लेकिन ट्रेलर आने के बाद उनकी मौजूदगी का भी कोई हिंट मिल जाए.

कब रिलीज होगा कोहरा सीजन 2

दिल्ली क्राइम 3, राणा नायडू 2 की तरह ही इसकी भी रिलीज डेटा की अनाउंसमेंट नहीं की गई है. उम्मीद है कि ये शो जल्द ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर देखने के लिए उपलब्ध हो.

और पढ़ें: 'पाताल लोक 2' में जो हाथीराम ने किया वही काम 'दिल्ली क्राइम 3' में मैडम सर करेंगी! नेटफ्लिक्स का नया हथकंडा