Delhi Crime Season 3 Teaser Out: नेटफ्लिक्स ने आज अपने मंच से कई मच अवेटेड सीरीज जैसे राणा नायडू, कोहरा के टीजर रिलीज किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने एमी अवॉर्ड विनिंग शो 'दिल्ली क्राइम' के तीसरे सीजन का भी टीजर रिलीज किया है.
ये टीजर देखते ही आपको फिर से उन दिनों की याद आ जाएगी जब इसका पहला और दूसरा सीजन रिलीज हुआ था. इस बार भी मैडम सर के रोल में शेफाली शाह के साथ फिर से उनकी टीम अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल केस सुलझाते दिखेंगे.
कैसा है दिल्ली क्राइम 3 का टीजर
पिछली सीजन की तरह ही इस बार फिर से मैडम सर यानी शेफाली शाह का साथ उनकी टीम दे रही है. हुमा कुरैशी, रसिका दुग्गल और मिर्जापुर फेम राजेश तैलंग भी उनकी इस लड़ाई में साथ निभाते दिख रहे हैं.
तीसरे सीजन का टीजर देखकर जो कहानी समझ आ रही है, उसके हिसाब से ये कठिन केस ह्यूमन या चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर बेस्ड हो सकता है. टीजर का एक डायलॉग इस बात को पुख्ता भी करता है जब एक कैरेक्टर बोलते हुए नजर आता है- ये आम लड़कियों को बेच रहे होंगे और कोई कुछ नहीं कहेगा.
टीजर में एक ट्रक से उतारी जाती बच्चियों का भी सीन है, जिन्हें पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर रोकती नजर आ रही है.
पाताल लोक वाला हथकंडा अपनाया है दिल्ली क्राइम वालों ने
अमेजन के शो पाताल लोक के सीजन 2 में जैसे हाथीराम चौधरी नागालैंड पहुंचे थे, वैसे ही इस बार मैडम सर असम पहुंची हैं. क्योंकि बैरिकेडिंग में असम पुलिस लिखा दिख रहा है. इसका फायदा शो को तो होगा ही, साथ ही साथ इंडियन ऑडियंस भी नार्थ ईस्ट राज्यों से एंटरटेनमेंट के जरिए जुड़ेगी.
कब आएगा दिल्ली क्राइम सीजन 3
इसके टीजर के साथ थ्रिल पैदा करते हुए नेटफ्लिक्स वालों ने थोड़ा सा मायूस किया है. उन्होंने इसकी रिलीज डेट पर कोई खुलासा नहीं किया है. हालांकि, लिखा गया है कि ये जल्द आने वाला है. तो थोड़ा इंतजार और कर लीजिए.