Koffee With Karan 8: करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' के लेटेस्ट एपिसोड में सारा अली खान और अनन्या पांडे आइकॉनिक काउच पर नजर आईं. दोनों एक्ट्रेस ने होस्ट करण के कई ट्रिकी सवालों के मजेदार जवाब दिए. इस दौरान सारा और अनन्या ने अपनी डेटिंग लाइफ पर भी खुलकर बात की. केदारनाथ एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने और क्रिकेटर शुभमन गिल के अफेयर रुमर्स पर भी बात की और सारा सच भी बताया.
सारा अली खान ने शुभमन गिल को डेट करने के रुमर्स पर क्या कहा? कॉफी विद करण सीजन 8 के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट और फिल्म मेकर करण जौहर ने सारा अली खान से फेमस क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ उनके रिश्ते की अफवाहों के बारे में सवाल किया था. इस पर सिंबा एक्ट्रेस ने कहा कि हर कोई उन्हें दूसरी 'सारा' समझ रहा है. सारा ने कहा, "दोस्तों, आपने सारा को गलत समझा है. सारा का सारा दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ा है. प्लीज!" इसी के साथ सारा अली खान ने अपने ट्रेडमार्क अंदाज में ऑफिशियली कंफर्म कर दिया कि उन्होंने क्रिकेटर शुभमन गिल को कभी डेट नहीं किया. हालांकि सारा अली खान ने सारा तेंदुलकर के साथ शुभमन गिल के रुमर्ड रिलेशनशिप का हिंट जरूर दे दिया है.
बाद में, अतरंगी रे स्टार ने ये भी कंफर्म किया कि उन्होंने कभी भी यंग क्रिकेटर शुभमन को डेट नहीं किया. उन्होंने ये भी कहा कि अभी उनकी शुभमन गिल के साथ कोई खास दोस्ती नहीं है. सारा के मुताबिक, वे अपने कॉमन फ्रेंड्स तान्या घावरी और ओरी के जरिए कई बार सोशली मिले हैं.
सारा अली खान ने खुद को बताया सिंगलसारा अली खान ने शो में अपने करंट रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में भी खुलासा किया. एक्ट्रेस ने कहा कि वह बहुत सिंगल हैं. सारा ने इस दौरान ये भी कहा कि ऐसे कईं मोमेंट होते हैं जब वह अकेलापन महसूस करती हैं और उन्होंने कहा कि वह एक सिंपल लड़की हैं जो बेसिक चीजें चाहती हैं. सारा ने आगे कहा कि वह एक ऐसी स्थिति में पहुंच गई हैं जहां वह एक फुलर लाइफ चाहती हैं, जो सभी पहलुओं में पूरी होती है. लेकिन साथ ही, सारा अली खान ने ये भी क्लियर किया कि वह अब इसके लिए 'सिर्फ एक रिश्ता' नहीं चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह अब केवल अपन लाइफ में सही चीजों को आकर्षित करने के लिए खुद को बना रही हैं.
सारा अली खान वर्क फ्रंटसारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी लास्ट रिलीज फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ थी. इस फिल्म में सारा ने पहली बार विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर की थी. दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म इस साल जून में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. फिलहाल सारा अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो...इन दिनो’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में सारा आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगीं. ये फिल्म 24 मार्च, 2024 को रिलीज़ होगी. इसके अलावा, सारा निर्देशक जगन शक्ति की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म ‘मिशन लायन’ में टाइगर श्रॉफ और हितेन पटेल के साथ भी दिखाई देंगी.