Koffee With Karan 8: करण जौहर का पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण 8 इन दिनों खूब चर्चा बतौर रहा है. शो के अब तक 4 एपिसोड आ चुके हैं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया है. वहीं, अब शो का अगला एपिसोड भी जल्द टेलीकास्ट होने वाला है. इसका प्रोमो भी सामने आ गया है. 


करण के शो के अगले मेहमान होंगे वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा
इस बार शो में के अगले गेस्ट फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के दो यार यानी वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा होने वाले हैं. दोनों ने इस शो में खूब मस्ती की है जिसकी झलक सामने आए प्रोमो में देखने को मिली है. इस प्रोमो वीडियो में करण जौहर एक्टर्स का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. वे कहते सुनाई दे रहे हैं आज उनके काउच पर वर्ल्ड के आइडल हसबैंड आने आ रहे हैं. 


वरुण धवन ने करण जौहर को कहा घर तोड़ने वाला
वीडियो में  करण जौहर एक किस्सा शेयर करते हुए बता रहे हैं कि, लॉस एंजेलेस में माई नेम इज खान की कर रहे थे और वरुण वहां लड़कियों के साथ फोटो खींचवा रहा था. ये सुन वरुण सिद्धार्थ की तरफ ईशार करते हुए कहते हैं कि ये भी खींचवा करा रहा. इसके बाद सिद्धार्थ कह रहे हैं कि वरुण ने लड़िकयों को शाहरुख खान की फोटो बेच रहे थे. 


इसी वीडियो में करण आगे वरुण धवन के अफेयर्स के बारे में बात करते सुनाई देते हैं. इसके जवाब में वरुण कहते हैं कि- उनकी डैड की एक फिल्म के कैरेक्टर का नाम था ' शादी राम घरजोड़, लेकिन करण जौहर घर तोड़े' 



बता दें कि, शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा करण और वरुण की खूब टांग खिचाईं करते नजर आए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि शो में वरुण और सिद्धार्थ ने खूब धमाल मचाया है. ये एपिसोड इसी गुरूवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. 


 


यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: बेहोश पड़े बा-बापूजी को बचाने पहुंचेगी अनुपमा, मालती देवी फिर भरेगी छोटी अनु के कान