Kiara Advani On sidharth Malhotra: करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7) के नए एपिसोड का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस शो के नए एपिसोड का प्रीमियर हो गया है. लेटेस्ट एपिसोड में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) आए थे. 'कबीर सिंह' की इस जोड़ी ने कॉफी विद करण में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. करण जौहर ने शो में कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के रिलेशनशिप को लेकर बात  की. कियारा ने पहली बार सिद्धार्थ के बारे में इस तरह से खुलकर बात की. रिपोर्ट्स की माने तो कियारा और सिद्धार्थ लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं हालांकि दोनों ही अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करने से बचते हैं. 


कॉफी विद करण में कियारा ने अपने और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में कई खुलासे किए. उन्होंने अपने रिश्ते और फिल्म के बारे में कई बातें बताईं. जिसे सुनने के बाद शाहिद और करण दोनों ही हंसते नजर आए. कियारा ने शो में बताया कि उनकी और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात कैसे हुई थी.


इस तरह हुई पहली मुलाकात
कियारा ने बताया कि मैं और सिड शेरशाह में कास्ट होने से बहुत पहले से एक-दूसरे को जानते थे. मैंने और करण ने एक फ्रेंड के घर लस्ट स्टोरीज की रैप अप पार्टी को क्रैश किया था. सिड भी इस पार्टी में थे. उस समय मेरी और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात हुई थी.


शाहिद कपूर ने की मस्ती
कियारा की बात सुनकर शाहिद कपूर ने मस्ती में कहा- अच्छी बात है, तुम्हे अच्छे से याद है कि कैसे तुम्हारी मुलाकात हुई थी. जिसके जवाब में कियारा ने कहा- क्यों नहीं, मैं ये कभी नहीं भूल सकती हूं.


बता दें कियारा और सिद्धार्थ फिल्म शेरशाह में साथ काम कर चुके हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जाता है. रिपोर्ट्स की माने तो कियारा और सिद्धार्थ एक बार फिर फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: Anupam Kher ने 'द कश्मीर फाइल्स' पर Anurag Kashyap के कमेंट पर‌ दी प्रतिक्रिया, बॉयकॉट ट्रेंड को बताया बेअसर


Ponniyin Selvan: 'पोन्नियिन सेलवन' के सेट से सामने आया ये बीटीएस वीडियो, विक्रम समेत दिखे ये लोग