Kiara Advani Sidharth Malhotra Relationship: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इस समय बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं. शेरशाह में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से लेकर ऑफस्क्रीन इक्वेशन तक सब चीजें फैंस को बहुत पसंद आती है. कियारा और सिद्धार्थ अपने रिलेशनशिप को लेकर बात करने से बचते हैं. दोनों ही ना अपने रिलेशनशिप को स्वीकारते हैं और ना ही मना करते हैं. कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में कबीर सिंह की जोड़ी कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर आए थे. जिन्होंने करण के साथ ढेर सारी मस्ती की. शो में कियारा अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करती नजर आईं. उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ के साथ उनका रिश्ता कैसा है.


कॉफी विद करण में कियारा ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते के बारे में कई बातें बताईं. कियारा ने बताया कि सिद्धार्थ के साथ उनका रिश्ता किस तरह का है.


सिद्धार्थ के साथ ऐसा है रिश्ता
शो में करण जौहर कियारा से पूछते हैं कि क्या उनका सिद्धार्थ के साथ रिलेशिनशिप जैसा कबीर सिंह में दिखाया है उससे अलग है? इसके जवाब में कियारा कहती हैं- जी हां, वो एक फिल्म है और जिस तरह से कबीर सिंह में दिखाया है उससे काफी अलग है. 


सिद्धार्थ हैं क्लोज फ्रेंड से ज्यादा
करण ने जब कियारा से उनके और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- ना मैं इसे मना कर रही हूं और ना ही स्वीकार कर रही हूं. उसके बाद उन्होंने कहा वो और सिद्धार्थ क्लोज फ्रेंड्स से भी ज्यादा हैं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा और सिद्धार्थ शशांक खैतान की फिल्म में नजर आने वाले हैं. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होने वाली है. इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है लेकिन फिल्म को लेकर बात चल रही है.


ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan On Boycott Trend: वायरल हो रहा शाहरुख खान का ये वीडियो, बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर बोले- 'दिल बहलाने को गालिब..'


Saba Pataudi Respond To A Fan: यूजर ने पूछा अमृता सिंह के साथ क्यों नहीं शेयर की तस्वीरें, Saif Ali Khan की बहन Saba ने कुछ यूं दिया जवाब