Aamir Khan Trolls: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) में आए थे. जहां दोनों ने करण के साथ खूब मस्ती की. आमिर और करीना ने करण जौहर की खूब टांग खिंचाई भी की. शो में मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपने वन लाइनर से फैंस का दिल जीत लिया वहीं कुछ ऐसा भी कह दिया जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. रैपिड फायर राउंड में आमिर से करण ने तीन क्रिकेटर्स के नाम बताने के लिए कहा. जहां गलती से रोहित शर्मा की जगह उन्होंने रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का नाम ले लिया. उसके बाद से आमिर पर मीम्स बन रहे हैं.
कॉफी विद करण में आमिर ने एक नहीं दो गलती कर डाली. रोहित शेट्टी को क्रिकेटर बताने के साथ उन्होंने फिल्म सुपर 30 के एक्टर का नाम भी गलत बता दिया. जब करण ने आमिर से अक्षय कुमार की दो फिल्मों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- खिलाड़ी, सुपर 30. सुपर 30 का नाम सुनकर करण और करीना ने अपना सिर पकड़ लिया.
मीम्स हुए वायरलजहां एक तरफ यूजर्स आमिर खान की लोगों के चेहरे पर स्माइल लाने के लिए तारीफ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बाय द वे आमिर खान ने कॉफी विद करण में रोहित शर्मा को रोहित शेट्टी कह दिया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- रोहित शेट्टी से बाहर नहीं आ पा रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ मोना सिंह और नागा चैतन्य भी नजर आएंगे. आमिर और करीना इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. लाल सिंह चड्ढा की बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की रक्षाबंधन से भिडंत होने वाली है.
ये भी पढ़ें: Hrithik Roshan 'कोई मिल गया' को-स्टार मिथिलेश चतुर्वेदी को याद कर हुए इमोशनल, लिखा- 'आप बहुत याद आएंगे'