बॉक्स ऑफिस पर लगातार असफलताओं के बाद, विजय देवरकोंडा ने फाइनली ‘किंगडम’ के साथ शानदार कमबैक किया है. गौतम तिन्ननुरी निर्देशित यह फिल्म 31 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और इसे क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. लेकिन दर्शको ने फिल्म की खूब तारीफ की है खासतौर पर विजय की एक्टिंग और फिल्म के गानों ने दर्शकों का दिल छू लिया है. इसी के साथ इसकी ओटीटी रिलीज की डिटेल्स भी आ गई हैं. जानते हैं ये डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कब और कहां स्ट्रीम होगी?

‘किंगडम’ को ओटीटी पर कहां देख सकेंगे?विजय देवरकोंडा की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘किंगडम’ ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.  बता दें कि फिल्म के थिएटर वर्जन में दिखाया गया है कि इस स्पाई एक्शन थ्रिलर का आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स है. 

ओटीटी पर कब रिलीज होगी किंगडमजहां तक विजय देवरकोंडा की फिल्म को स्ट्रीमिंग दिग्गज पर देखने की बात है, तो आमतौर पर थिएटर में फिल्म की ओटीटी रिलीज़ छह से आठ हफ़्तों में होती है. हालाँकि, डेक्कन क्रॉनिकल और द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, किंगडम नेटफ्लिक्स पर 28 अगस्त, 2025 को रिलीज़ होगी. यानी ये फिल्म थिएटर रिलीज़ के एक महीने से पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे देगी. हालांकि फिल्म के मेकर्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने ‘किंगडम’ की ओटीटी रिलीज़ की तारीख की ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं की है.

किंगडम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सैकनिल्क के अनुसार, किंगडम ने दो हफ़्तों से भी कम समय में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. विजय देवरकोंडा की इस फिल्म को उसी हफ़्ते रिलीज़ हुई फिल्मों - धड़क 2, सन ऑफ़ सरदार 2 और महावतार नरसिम्हा  के साथ-साथ अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा से कड़ी टक्कर मिली है. किंगडम आसानी से अर्जुन रेड्डी (51 करोड़ रुपये) को पछाड़कर विजय देवरकोंडा की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.

क्या है ‘किंगडम’ की कहानी? ‘किंगडम’ की कहानी सूरी (विजय देवरकोंडा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अंडरकवर पुलिस अधिकारी है. वो दिवी के भारी किलेबंद द्वीप में स्थित एक श्रीलंकाई कार्टेल में घुसपैठ करता है. वहां, सूरी अपने काफी समय से बिछड़े भाई शिवा (सत्यदेव) से मिलता है. हालांकि, सूरी को यह जानकर डर लगता है कि शिवा एक आदिवासी नेता है जो दिवी में आकर बस गया है और अब कानून के खिलाफ खड़ा है. इससे भी बदतर, दिवी के मुख्य नेता, ओडियप्पन (बाबूराज) को शक है कि उनके बीच कोई जासूस है. इसके बाद फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न हैं जो दहला जेते हैं.

ये भी पढ़ें:-'जब स्क्रिप्ट काम नहीं करती...' 'कंगुवा' के फ्लॉप होने पर बॉबी देओल ने तोड़ी चुप्पी, ये भी बताया क्यों साइन की थी ये फिल्म