Top Actors OTT In 2022: इस साल कुणाल खेमू (Kunal Khemu) के साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने ओटटी (OTT) पर स्ट्रीम हुई अपनी फिल्मों से अपने जबरदस्त काम से फैंस का दिल खुश करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. इन एक्टर्स के साथ कई और अभिनेताओं (Actors) ने भी ओटीटी पर धमाल मचाया है. आइए जानते हैं कि इन दोनों के अलावा और कौन-कौन से कलाकार इस साल काफी पसंद किए गए.


कुणाल खेमू (Kunal Khemu)
'कलयुग' में अपनी शानदार एक्टिंग का कमाल दिखाने वाले मशहूर अभिनेता कुणाल खेमु को इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर आई 'अभय 3' में उनके किए 'अभय प्रताप सिंह' के किरदार को लोगों ने जमकर पसंद किया. कुणाल के साथ कई और कलाकारों ने भी इसमें अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया.


कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)
बॉलीवुड में अपने अलग स्टाइल के लिए मशहूर कार्तिक आर्यन फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही दिग्गज अभिनेता हैं. कार्तिक आर्यन ने इस साल नेटफ्लिक्स पर 'धमाका' करने के साथ डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'फ्रेडी' से दर्शकों का दिल जीता. इसके साथ कार्तिक की एक्टिंग को भी बहुत सराहा गया है.


जैन दुर्रानी (Zain Durrani)
फिल्मी दुनिया में नज़र आने वाले जैन दुर्रानी भी एक बहुत ही मशहूर एक्टर हैं. इस साल जैन दुर्रानी ने जी 5 पर स्ट्रीम हुई 'मुखबिर' में अपने शानदार काम से फैंस का दिल जीत लिया है.


ईश्वक सिंह (Ishwak Singh)
मशहूर वेब सीरीज 'पाताललोक' से लाइमलाइट में आए ईश्वक सिंह की इस साल सोनी लिव पर रिलीज हुई 'रॉकेट बॉयज' में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए काफी पसंद किया गया और उनकी ये फिल्म 'होमी जहांगीर भाभा' की लाइफ पर बेस थी.


ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin)
नेटफ्लिक्स पर इस साल स्ट्रीम हुई 'ये काली काली आंखें' में ताहिर राज भसीन के किरदार ने फैंस का दिल जीतने में कोई कमी नहीं रखी और उनकी दिलकश एक्टिंग को बहुत प्यार मिला. इस फिल्म ने ताहिर को चमकता हुआ चेहरा बना दिया है.


आखिर क्यों 'द क्राउन' में राजकुमारी डायना के इस्लाम कुबूल करने को सीन को किया गया कट? पाकिस्तानी एक्टर ने किया खुलासा