Koffee With Karan 8: करण जौहर का मोस्ट पॉपुलर टॉक शो ‘कॉफ़ी विद कर्ण 8’ काफी सुर्खियों में छाया हुआ है. इस सीजन में अब तक बी-टाउन के कईं बेहतरीन स्टार्स शिरकत कर चुके हैं. इनमें रानी मुखर्जी और काजोल से लेकर दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा, व वरुण धवन तक के नाम शामिल हैं. हालांकि, हर ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड है कि क्या शाहरुख खान कॉफी विद करण के सीजन 8 में कमबैक करेंगे?
दरअसल एक्टर कॉफ़ी विद करण के ज्यादातर सीज़न में शिरकत करते रहे हैं. लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन के बाद से वे शो में दिखाई नहीं दिए हैं. ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शाहरुख खान कॉफी विद करण 8 में दिखाई देंगे. अब इसे लेकर शो के होस्ट करण ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि क्या किंग खान सीजन 8 में आएंगे या नहीं?
क्या कॉफी विद करण 8 में शिरकत करेंगे शाहरुख खान? सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, करण ने कहा, “मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि अगर कोई मेगास्टार है जिसने जरूरत पड़ने पर बोलने का अधिकार हासिल किया है, तो वह शाहरुख खान हैं. मैं, सभी लोगों में से, उनका सबसे करीबी दोस्त और परिवार रहा हूं और मुझे यह समझना चाहिए. मेरे पास वह क्षमता है क्योंकि वह मेरे लिए परिवार है. मैं उनसे पूछ सकता हूं और उनसे रिक्वेस्ट कर सकता हूं. उन्होंने मुझे कभी ना नहीं कहा. इसलिए मैंने कभी नहीं पूछा.”
सही समय पर शाहरुख से पूछेंगे करणकरण ने आगे कहा, “क्योंकि मैं जानता हूं कि वह उस सिचुएशन में नहीं रहना चाहते थे जहां उसे मुझे ना कहना पड़े. मैं जो मांगता हूं उसे चुनता हूं. वह ऐसा इंसान है जो मेरे लिए दुनिया में काफी मायने रखते हैं. वह मेरे लिए परिवार है. वह मेरे बड़ा भाई है, वह सब कुछ हैं. मैं जानता हूं कि जब सही समय आएगा तो मैं उनसे पूछूंगा. और मुझे पता है कि जब वह बोलना चाहेंगे, तो बोलेंगे.''
करण ने कहा कि अगर शाहरुख बात करने के लिए राजी होते हैं तो यह 'असाधारण' होगा. “उनसे बेहतर कोई नहीं बोलता. जब वह किसी इंटरनेशनल मंच या नेशनल मंच पर बोलते हैं तो वह सिर्फ शब्दों के जादूगर होते हैं. वह वास्तव में न केवल स्क्रीन पर बल्कि ऑफ स्क्रीन भी सम्राट हैं. उन्होंने कहा, ''उनके लिए बहुत सारा कलेक्टिव लव है क्योंकि वह ऑफस्क्रीन हमारे लिए एक ऐसे इंसान रहे हैं.''
शाहरुख के साथ प्राइवेट 'कॉफी विद करण 8' होस्ट करते हैं करण जौहरजहां फैंस शो में शाहरुख खान को देखने का इंतजार कर रहे हैं वहीं करण ने कहा कि वह उन्हें शो में याद नहीं करते क्योंकि वह हर दिन शाहरुख के साथ अपनी प्राइवेट कॉफी विद करण को होस्ट करते हैं. उन्होंने कहा, “मैं उन्हें इस तरह से मिस नहीं करता, क्योंकि मैं हर रात उनके साथ कॉफ़ी विद करण को एंजॉय करता हूं. लगभग हर शाम शाहरुख, गौरी, उनका परिवार और मैं मिलते हैं. मैं उनसे बात करता हूं. मैं समझता हूं कि आप उन्हें क्यों याद कर सकते हैं, लेकिन मैं तृप्त हूं क्योंकि वह मेरे अस्तित्व का एक बड़ा, बहुत बड़ा हिस्सा है.'
उम्मीद है कि शाहरुख कॉफ़ी काउच पर वापस नजर आएंगें. फिलहाल करण कियारा आडवाणी और विक्की कौशल को काउच पर वापस ला रहे हैं. यह एपिसोड इस गुरुवार को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.