करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' में कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया था. इन्हीं में से एक थे स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल. जी हां, हर्ष उन कंटेस्टेंट में से एक थे जो फिनाले तक पहुंचने में कामयाब रहे. बता दें कॉमेडियन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और अपने पोस्ट से फैंस को एंटरटेन करते हैं.

हाल ही में हर्ष ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो रहा है. उनकी ये फोटो तब की है जब वो 12वीं क्लास में पढ़ा करते थे. उस दौरान उन्होंने स्कूल में भगवान राम का रोल प्ले किया था. फोटो में हर्ष मुकुट पहने राम के किरदार में दिखाई दे रहे हैं.

हर्ष ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,'12वीं क्लास में स्कूल में राम जी बना था मैं. लक्ष्मण जी 8वीं क्लास के थे. घरवालों ने ढूंढ कर फोटो भेजी मन सा कर गया पोस्ट करने का. पापा ने पूरे मोहल्ले को बुलाकर मुझसे आशीर्वाद दिलवाया था. मालूम हो हर्ष एक यूट्यूब स्टार और स्टैंडअप कॉमेडियन हैं.

उनका कहीं भी शो होता है तो बेहिसाब भीड़ देखने को मिलती है. हर्ष लोगों को एक अलग ही अंदाज में रोस्ट करते हैं. हर्ष ने आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के एक इवेंट के दौरान लोगों को काफी एंटरटेन किया था. हर्ष की लेटेस्ट पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं.

आपको बता दें हर्ष अक्सर किसी ना किसी विवाद में फंसते ही रहते हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने बिहार का मजाक उड़ाया था जिसके बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था. इतना ही नहीं उस दौरान पटना में उनका शो होने वाला था, लेकिन लोगों ने शो को रद्द करने की मांग कर डाली थी. साथ ही टिकट बिक्री भी काफी कम हो गई थी.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: तोषू को राखी बांधने से इंकार करेगी राखी, इन धमाकेदार ट्विस्ट से बदलेगी 'अनुपमा' की कहानी