टीवी और ओटीटी पर अपनी कॉमेडी से जलवा बिखेरने वाले इंडिया के सबसे बड़े कॉमेडियन्स में से एक कपिल शर्मा से जुड़ी बड़ी खबर आई है. उन्होंने और उनकी पत्नी गिन्नी ने मिलकर कनाडा में हाल में ही अपने कैप्स कैफे नाम का एक रेस्टोरेंट खोला है.
इसे खुले अभी कुछ ही दिन हुए हैं कि खालिस्तानी आतंकी और एनआईए के मोस्ट वॉन्टेंड की लिस्ट में शामिल हरजीत सिंह लड्डी ने उनके कैफे में गोलीबारी करवाई है. इसका वीडियो सामने आ चुका है और खुद आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस हमले की जिम्मेदारी भी ली है.
NIA की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल हरजीत सिंह लड्डी ने क्यों कराई फायरिंग
कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने दावा किया है कि उसने कपिल शर्मा के बयान की वजह से ये हमला करवाया है. बता दें कि NIA की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल हरजीत सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ है.
वायरल वीडियो में दिख रही अंधाधुंध फायरिंग
कपिल शर्मा के कैफे पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि इसे हमलावरों ने ही बनाया है. कार के अंदर से बनाए गए इस वीडियो में हमलावर पिस्टल से लगातार कई राउंड फायर करता दिखा है.
वीडियो में कपिल शर्मा के कैफे का सामने वाला हिस्सा दिख रहा है जिसमें कैप्स कैफे भी लिखा हुआ साफ नजर आ रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि कपिल शर्मा के किसी बयान की वजह से ये हमला कराया है.
पुलिस कर रही जांच
इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. बता दें कि इस हमले में किसी के घायल होने की भी खबर नहीं है. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के मुताबिक जहां कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट है वहां इस महीने एक बिजनेसमैन से जबरन वसूली की कोशिश भी की गई थी और उस दौरान फायरिंग भी की गई थी.