The Great Indian Kapil Show: एक्ट्रेस रेखा बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी हैं. उन्होंने एक्टिंग, फैशन स्टेटमेंट से सभी को इंप्रेस किया है. 70 की उम्र में भी यंग जेनरेशन की एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. अब जल्द ही रेखा कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल के शो मे नजर आने वाली हैं. शो से जुड़ा प्रोमो वायरल हो रहा है. शो में रेखा के सामने जब अमिताभ बच्चन का जिक्र हुआ तो वो तुंरत रिएक्ट करती हैं. उनका रिएक्शन चर्चा में है.

बता दें कि रेखा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी अटेंशन ग्रैब करती हैं. अमिताभ बच्चन संग उनका लिंकअप काफी चर्चा में रहा था. अब रेखा सिंगल जीवन जी रही हैं. वहीं अमिताभ बच्चन दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. 

कपिल के शो में रेखा की ग्रैंड एंट्री हुई. उन्होंने कपिल के साथ एंट्री ली थी. उन्होंने कहा- मुझे दिल से चाहने वाले जहां प्यार है वहां मैं हूं. हमें मिलना ही था चाहे किस राह भी गुजरते. 

इसके बाद कपिल कहते हैं रेखा मैम आपका चार्म देखिए. कितने लोग आपको देखकर इंस्पायर होते हैं. इस पर रेखा ने पहले कहा- मैं 70 साल की हो गई हूं. फिर अदाएं दिखाते हुए कहा सुनाई दिया आपको 17 साल की हो गई हूं.

अमिताभ का नाम सुन रेखा ने कहा ये

इसके बाद शो मे कपिल कौन बनेगा करोड़पति का जिक्र करते हैं. कपिल रेखा के सामने अपना कौन बनेगा करोड़पति का एक्सपीरियंस शेयर करते हैं. कपिल ने कहा- हम बच्चन साहब के साथ केबीसी खेल रहे थे. मेरी मां भी वहीं थी. तो बच्चन साहब ने पूछा- देवी जी क्या खाकर पैदा किया है? इस पर कपिल की मां ने कहा था- दाल रोटी. कपिल ये बात बोलते उससे पहले रेखा ने तुरंत इसका जवाब दिया- दाल रोटी. फिर रेखा ने कहा- मुझसे पूछिए ना...एक एक डायलॉग याद है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Indian Idol 15: बादशाह के ऊपर कबूतर ने की बीट, यूजर्स बोले- हनी सिंह का फैन था