Indian Idol 15: इंडियन आइडल 15 इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. शो में श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह जज हैं. शो से जुड़े वीडियो वायरल हैं. आदित्य नारायण शो को होस्ट कर रहे हैं. शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें दिखाया गया कि एक कबूतर बादशाह के ऊपर बीट कर देता है. 

कबूतर ने बादशाह पर की बीटजैसे ही कबूतर बादशाह पर बीट करता है वो ऊपर देखने को लगते हैं. बादशाह की शर्ट खराब हो जाती है. बादशाह कहते हैं- भाई अल्टीमेट हो गया. तो श्रेया पूछती हैं क्या हुआ? फिर वो बादशाह की शर्ट देखती हैं और हंसने लगती हैं. बादशाह खुद भी हंसने लगते हैं और बोलते हैं- मुंह बच गया. वो तो गुड लक है. फिर श्रेया कहती हैं- हे भगवान, बहुत ज्यादा गिरा है.  वहीं आदित्य इस दौरान फनी हरकतें करते दिखे. वो कहते हैं- अरे बादशाह भाई कबूतर भगा रहा हूं.

सोशल मीडिया पर बादशाह का ये वीडियो वायरल है. यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कबूतर हनी सिंह का फैन था. एक यूजर ने पूछा सेट पर कबूतर कहां से आया. वहीं एक यूजर ने लिखा- कबूतर ने नई डिजाइन क्रिएट कर दी.

बता दें कि इंडियन आइडल 15 सोनी टीवी पर रात 9 बजे आता है. शो का पहला सीजन 2004 में एयर हुआ था.

बता दें कि हनी सिंह और बादशाह के बीच में लंबे समय से लड़ाई है. ऐसा लगा था कि पिछले साल दोनों ने अपनी लड़ाई खत्म कर ली थी. हालांकि, इंटरव्यूज में हनी सिंह ने बताया कि वो बादशाह के साथ काम नहीं करेंगे. हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके बादशाह के गाने पर तंज भी कसा था. 

ये भी पढ़ें- Govinda and Krushna Abhishek Fight: गोविंदा और कृष्णा अभिषेक में क्यों हुई थी लड़ाई? हीरो नंबर वन ने सभी के सामने मंगवाई भांजे से माफी