The Great Indian Kapil Show : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपना नया शो लेकर आ गए हैं. कपिल का नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' टीवी के बजाए ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है. शो का पहला एपिसोड 30 मार्च को स्ट्रीम हुआ है. शो के पहले गेस्ट रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी बने थे. शो के पहले एपिसोड को काफी प्यार मिला है. वहीं अब कपिल ने अपने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. 

सिद्धू बने कपिल शर्माकपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' में पहले क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू बतौर जज नजर आते थे. लेकिन उनके किसी विवाद के चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा था. अक्सर कपिल सिद्धू को लेकर मजाक करते नजर आते हैं. इस बार कॉमेडियन ने सिद्धू बन एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. 

कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कीकू शारदा के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में कपिल सिद्धू के गैटअप में नजर आ रहे हैं. वहीं कीकू शारदा क्रिकेटर बने हुए हैं. वीडियो में कीकू कपिल के पास आते हैं और कहते हैं कि- अरे सिद्धू पाजी हम भी क्रिकेटर खेलना चाहते हैं. बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं. इसके बाद सिद्धू बने कपिल उनके अंदाज में कहते हैं कि-मैं तुझे ऐसी तरकीब बताउंगा जिससे घर बैठे मोबाइल से पैसा कमा सकता है. इस पर कीकू कहते हैं कि- कैसे? इसके जवाब में कपिल कहते हैं कि- मोबाइल बेच दे. ये कहते हुए कपिल वहां से चले जाते हैं. 

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा है- द ग्रेट इंडियन कपिल का अगला गेस्ट कौन हैं पता कीजिए? बता दें कि शो के अगले एपिसोड में क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर नजर आने वाले हैं.  यूजर्स को आई सिद्धू पाजी की यादइस वीडियो पर फैंस भी कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है-  द गोट ऑफ कॉमेडी. दूसरे यूजर ने लिखा- सिद्धू पाजी को वापस लाओ. एक अन्य यूजर ने लिखा- ग्रैट कपिल पाजी. एक और यूजर ने कमेंट किया- लगता है सिद्धू के घर में नकली सिद्धू चोरी करने का प्लान कर रहा है. एक और यूजर ने लिखा- सब आ गए सिद्धू पाजी मिसिंग. 

बताते चले किं कपिल शर्मा का नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' हर शनिवार ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो में क्यों पति रणबीर और सास नीतू संग नहीं पहुंची थीं आलिया भट्ट? सामने आई ये वजह