Kanguva OTT Release Date & Platform: 'कंगुवा' साल की मच अवेटेड फिल्म थी. इस मूवी के ट्रेलर और पोस्टर के बाद से इसका क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा था. फिल्म की फर्स्ट डे के लिए धुआंधार एडवांस बुकिंग भी हुई. वहीं एक्शन से भरपूर ये फैंटेसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए आज (14 नवंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में सूर्या ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं फैंस दो साल बाद अपने फेवरेट स्टार की फिल्म के थिएट्रिकल रिलीज का जश्न मना रहे हैं. इसी के साथ फैंस ये जानने के लिए भी अब बेकरार हो रहे है कि 'कंगुवा' ओटीटी के किस प्लेटफॉर् मपर कब रिलीज होगी?

'कंगुवा' ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?'कंगुवा' को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो हाउसफुल देखे गए. इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म की कहानी से लेकर स्टार कास्ट और वीएफएक्स की खूब तारीफ हो रही है. वहीं फिल्म की ओटीटी रिलीज की डिटेल्स भी फैंस जानना चाह रहे हैं तो बता दें रि 'कंगुवा'  के ओटीटी राइट्स प्राइम वीडियो ने 100 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदे हैं, और यह सूर्या की किसी भी फिल्म के लिए एक रिकॉर्ड नंबर है

इसी के साथ ये भी जानकारी दे दें कि 'कागुवा' पोंगल के अवसर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी क्योंकि फिल्म को थिएट्रिकल रिलीज के 8 हफ्ते के बाद ओटीटी रिलीज के लिए साइन किया गया है. इस साल मार्च की शुरुआत में, ओटीटी दिग्गज ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अनाउंसमेंट की थी कि  साउथ की भाषाओं में  'कंगुवा' थिएट्रिकल रिलीज के बाद उनके प्लेटफ़र्म पर अवेलेबल होंगी. 

'कंगुवा' स्टार कास्ट'कंगुवा' में बॉबी देओल ने विलेन की भूमिका निभाई और यह उनकी पहली तमिल फिल्म है. वहीं दिशा पटानी ने फिल्म में  सूर्या की प्रेमिका का किरदार निभाया है. दिशा ने भी इस फिल्म से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया है. सिरुथाई शिवा निर्देशित इस फिल्म की शुरुआत शानदार रिव्यू से हुई है फिल्म को मिले दर्शको के जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद लग रहा है कि ये सूर्या की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित होगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: Waack Girls Trailer Release: डांस-ड्रामा-म्यूजिक की दिखेगी अनोखी जुगलबंदी, वैक गर्ल्स का शानदार ट्रेलर हुआ लॉन्च