Panchayat 4: 'पंचायत' का सीजन 4 आ चुका है और ये सीरीज इस बार सचिव जी और रिंकी के बीच हुए किसिंग सीन को लेकर भी खूब सुर्खियों में हैं. रिंकी का किरदार निभाने वालीं संविका ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने जितेंद्र (सचिव जी) के साथ किसिंग सीन करने से मना कर दिया था. वहीं अब जितेंद्र कुमार ने संविंका संग पंचायत 4 के किसिंग सीन को लेकर बात की है.
पंचायत 4 में संविका संग किसिंग सीन को लेकर क्या बोले जितेंद्र कुमार
दरअसल एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जितेंद्र कुमार ने कहा, "मुझे लगता है कि संविका के कमेंट को गलत कॉन्टेक्स्ट में लिया गया. जब सीन के बारे में बताया गया, तो मैंने मेकर्स से कहा कि पहले उनसे पूछ लें. उनकी सहमति ज़रूरी थी. हम सीन को अजीब तरह से मज़ेदार बनाना चाहते थे- जैसे कि वे किस करने वाले हैं, और लाइट चली जाती है. लेकिन आखिरकार, इसे अलग तरीके से शूट किया गया."
‘मैंने पहले भी एक्ट्रेसेस संग किस सीन किए हैं’
जितेंद्र ने ऑन-स्क्रीन को लेकर कहा, "मैंने शुभ मंगल सावधान में आयुष्मान खुराना को चूमा था. मैंने पहले भी एक्ट्रेसेस संग स्क्रीन पर किस सीन किए हैं. एक अभिनेता के रूप में, मुझे इसके बारे में कोई ऑब्जेक्शन नहीं है. लेकिन चाहे वह किस हो या कोई अन्य सीन उसे कहानी के मुताबिक होना चाहिए, कहानी में मज़ा आना चाहिए, दर्शकों से जुड़ना चाहिए."
पंचायत 4 के किस सीन के बारे में संविका ने क्या कहा था?
वहीं जस्ट टू फिल्मी के साथ एक साक्षात्कार में बोलते हुए, संविका ने खुलासा किया था कि उन्हें शुरू में उनके किरदार रिंकी और जितेंद्र कुमार के सचिव जी के बीच एक किस के बारे में बताया गया था. एक्ट्रेस ने कहा था, “शुरुआत में, जब नैरेशन पूरा हो गया तो किसी ने कुछ नहीं कहा. लेकिन फिर निर्देशक अक्षत ने मुझसे बात की।य उन्होंने बताया कि इस सीज़न में हमने एक सीन डाला है जिसमें सचिव जी और रिंकी किस करेंगे. पहले सीन अलग था. वे दोनों कार में हैं, वह नीचे गिरती है और फिर वे किस करते हैं.”
संविका ने आगे कहा, "तो मैंने बोला कि मुझे सोचने के लिए दो दिन दीजिए कि मैं इसे करने में कंफर्टेबल हूं या नहीं. फिर मैंने सोचा कि 'पंचायत' में हर तरह के दर्शक हैं, लेकिन ज़्यादातर पारिवारिक लोग हैं. मुझे चिंता थी कि वह कैसे रिएक्शन देंगे, और मैं भी कंफर्टेबल नहीं थी. इसलिए मैंने उस समय मना कर दिया. लेकिन जब हम शूटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने वह सीन हटा दिया, लेकिन उन्होंने टैंक वाला सीन डाल दिया."