Avatar The Way of Water Release On OTT: हॉलीवुड (Hollywood) मूवी 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने इस साल बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जेम्स कैमरून (James Cameron) की इस शानदार मूवी (Movie) का व्यूअर्स 'अवतार (Avtar)' के बाद से ही इंतजार कर रहे थे. दर्शकों ने इस फिल्म को उम्मीद से कहीं ज्यादा प्यार दिया. जेम्स कैमरून ने इस मूवी के जरिए एक बार फिर से अपना जादू बिखेरने में कोई कमी नहीं रखी. इस बेहतरीन फिल्म को अब बहुत जल्द ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) के लिए रिलीज किया जाने वाला है. 'अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water)' का ओटीटी (OTT) पर दर्शक काफी दिनों से वेट कर रहे हैं.


ऐसी है फिल्म की स्टोरी


जेम्स कैमरून ने इस बार मूवी में समुन्द्र के अंदर की दुनिया को अपने स्टाइल से दिखाया है कि जो चीजें हमारे लिए जरूरी हैं, उन सभी को किस तरह से इंसान ही बर्बाद कर रहे हैं. 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के वीफीएक्स को जमकर तारीफें हुई हैं. इस फिल्म के वीफीएक्स को इसके फर्स्ट पार्ट से भी ज्यादा पसंद किया गया है. इस बार दर्शकों ने 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के जरिए समुद्र के अंदर की एक अलग ही दुनिया का लुत्फ उठाया है.


फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेम्स कैमरून की इस मूवी को पूरे 400 मिलियन डॉलर में बनाया गया और इसके साथ फिल्म ने पूरे 2.28 बिलियन जबरदस्त कारोबार कर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है.


देख सकेंगे इस प्लेटफॉर्म पर


'अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water)' ओटीटी व्यूअर्स के लिए 28 मार्च को ब्लू रे (Blu Ray) और डिज्नी+हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) के साथ अन्य कई ग्लोबल ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज किया जाएगा. आपको फिल्म को ओवरसीज व्यूअर्स खरीदकर ही देख सकेंगे. इसी के साथ ये बात भी साफ हो गई है कि इंडियन्स दर्शकों मूवी के डिजिटल शो के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.






नहीं हो रहा Bholaa का वेट तो उससे पहले OTT पर उठाएं Ajay Devgn की इन एक्शन मूवीज का लुत्फ