The Struggle Of Jaideep Ahlawat: ओटीटी इंडस्ट्री (OTT Industry) में जयदीप अहलावत का बहुत ही अलग क्रेज है. जयदीप अहलावत के काम को पसंद करने वालों की एक बहुत बड़ी तादात है. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने में जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने बहुत ही जीतोड़ स्ट्रगल किया है. आइए जानते हैं इस बेहतरीन एक्टर (Actor) के स्ट्रगल स्टोरी (Struggle Story) के बारे में.


इस शार्ट फिल्म से की एंट्री


शुरु से ही एक्टिंग में गहरी दिलचस्पी रखने वाले जयदीप अहलावत को पहली बार साल 2008 में आई 'नरमीन' नाम की शार्ट फिल्म में देखा गया. हालांकि इस मूवी में वो गेस्ट रोल में ही नजर आए थे, लेकिन इस शार्ट फिल्म के बाद वो फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने के लिए स्ट्रगल करने में जुट गए.


दो साल बाद मिला ब्रेक


शार्ट फिल्म 'नरमीन' में काम करने के पूरे दो सालों तक जयदीप अहलावत को काम नहीं मिला. इन दो सालों तक एक्टर ने काम के लिए जीतोड़ स्ट्रगल किया. इसके बाद उन्हें अजय देवगन स्टारर 'आक्रोश' में 'पप्पू तिवारी' के रोल में कास्ट किया गया. इस मूवी में काम करने के बाद जयदीप अहलावत को 'खट्टा मीठा', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'विश्वरूपम', 'रईस' और 'राजी' जैसी कई मूवीज में देखा गया. इन मूवीज में जयदीप को ठीक ठाक रोल मिले, लेकिन इन फिल्मों से उन्हें वो नाम नहीं मिला, जिसकी उन्हें तलाश थी.


इस वेबसीरीज से मिला फेम एंड नेम


फिल्म इंडस्ट्री में पूरे 12 सालों तक एक्टिव रहने के बाद जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हुई 'पाताल लोक (Paatal Lok)' में काम करने का मौका मिला. इस वेबसीरीज (Web Series) में एक्टर (Actor) ने 'इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी' का रोल किया. इस रोल ने ही जयदीप को वो फेम एंड नेम दिया, जिसकी उन्हें तलाश थी. आज के टाइम में वो 'हाथीराम चौधरी' के ही नाम से पहचाने जाते हैं.


थिएटर से लेकर मूवीज तक में आजमाई किस्मत, 15 साल बाद इस सीरीज से मिला Pratik Gandhi को फेम