OTT Release June First Week: जून का पहला हफ्ता मूवी और सीरीज लवर्स के लिए काफी शानदार होने वाला है. इस हफ्ते आपको ओटीटी पर सिर्फ एक्शन और क्राइम ही नहीं रोमांस का भी तड़का लगने वाला है. क्योंकि पहले वीक ही कई बड़े फिल्में और सीरीज यहां दस्तक देने वाली हैं. नीचे देखिए लिस्ट....

1. टूरिस्ट फैमिली – ये एक तमिल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. जिसमें एक श्रीलंकाई फैमिली इंडिया आकर अपनी नई लाइफ शुरू करती है. फिल्म 2 जून को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी. इसे आप इस वीकेंड देख सकते हैं.

2. स्टोलन - अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म ‘स्टोलन’ का नाम भी इस लिस्ट में है. ये 4 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है. फिल्म में बच्चे की किडनैपिंग की कहानी है. इसे भी आप वीकेंड पर आसानी से घर बैठकर देख सकते हैं.  

3. सिनर्स – अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के फैन हैं. तो सिनर्स को वीकेंड पर देख सकते हैं. ये एक अमेरिकी अलौकिक हॉरर फिल्म है. जो 3 जून को प्राइम वीडियो पर आई थी.  

4. क्रिमिनल कोड 2 - क्राइम और थ्रिलर से भरी ये सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये 4 जून को रिलीज हुई थी. 

5. भूल चूक माफ -  थिएटर के बाद राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इसे आप प्राइम वीडियो पर वीकेंड को देख सकते हैं.

6. सिंगल - ये तेलुगु भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसका निर्देशन कार्तिक राजू ने किया है. फिल्म में अल्लू अरविंद हैं. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

7. देविका एंड डैनी – रितु वर्मा और सूर्य वशिष्ठ की ये सीरीज 6 जून को जियो हॉट स्टार पर रिलीज हुई थी. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.  

8.जाट – सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है. अब ये ओटीटी पर बवाल काट रही है. बता दें कि फिल्म 5 जून को नेटफ्लिक्स पर आई थी. फिल्म में रणदीप हुड्डा खूंखार विलेन के रोल में हैं.

ये भी पढ़ें - 

आंखों में आंसू लिए हिना-रॉकी ने खाई शादी की कसमें, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो, बोलीं - ‘मुझे अपनाने के लिए थैंक्यू’