Isha Talwar Recreate The Dimple Kapadia Look: ईशा तलवार को उनके लेटेस्ट शो 'सास बहू और फ्लेमिंगो (Saas, Bahu Aur Flamingo)' के लुक के लिए काफी तारीफें मिल रही है. इस लुक को लेकर ईशा तलवार (Isha Talwar) ने बॉलीवुड (Bollywood) की शानदार अदाकारा (Actress) रह चुकी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) को क्रेडिट दिया. दरअस ईशा का ये लुक डिंपल कपाड़िया की साल 1993 में आई एक फिल्म (Movie) के लुक से इन्सपायर है.


इस मूवी के लुक से है इन्सपायर


ईशा तलवार ने अपने लुक को लेकर खुलासा किया है कि उनका ये लुक डिंपल कपाड़िया की साल 1993 में आई 'रुदाली' से इन्सपायर है. इस मूवी में डिंपल ने लीड रोल निभाया था. इस लुक के लिए डिंपल कपाड़िया ने खूब तारीफें बटोरी थी. अब ईशा तलवार ने एक्ट्रेस के इसी लुक को रिक्रिएट कर दिया है.


ईशा तलवार ने कहा


इसके साथ ईशा तलवार ने इस बात को भी शेयर किया कि डिंपल कपाड़िया के लुक को अपनाना एक सम्मान की बात है. इसके साथ ईशा ने उनके साथ 'सास बहू और फ्लेमिंगो' में स्क्रीन शेयर की है.


राजस्थानी लुक को लेकर कहा


इसके साथ ईशा तलवार ने राजस्थानी लुक को लेकर कहा कि, 'स्टोरी राजस्थान पर बेस है. मेरे किरदार यानी बड़ी बहू का एक खास तरह का पहनावा है. सही लुक पाने लिए, मेरे संदर्भ का मुख्य स्रोत 'रुदाली' में डिंपल मैम का लुक था. मैं  शो में डिंपल मैम के लुक को फिर से रीक्रिएट करना चाहती थी. मैंने अपनी रिसर्च के लिए फिल्म को दोबारा देखा और फिर क्या ही कहना था मैं खुद दिग्गज डिंपल मैम के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही थी. यह न केवल एक सम्मान के साथ ज़बरदस्त भी था, और निश्चित रूप से, मैं एक ही समय में समान रूप से हैरत में भी थी.'


वेबसीरीज के बारे में


ये क्राइम ड्रामा सीरीज (Crime Series) कोकीन बनाने वाली रानी कोऑपरेटिव के इर्द-गिर्द घूमता है. सीरीज में वो हस्तशिल्प और जड़ी-बूटियाँ बनाने का दिखावा करती है. इस वेबसरीज में राधिका मदान, अंगिरा धर, दीपक डोबरियाल, मोनिका डोगरा और नसीरुद्दीन शाह ने भी काम किया है. ईशा तलवार (Isha Talwar) 'बिजली' उर्फ 'बड़ी बहू' का किरदार निभा रही हैं. व्यूअर्स इस शो को डिज़्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देख सकते हैं.


प्रियंका चोपड़ा को अंडरवियर में देखना चाहता था फिल्ममेकर, एक्ट्रेस ने किया खुलासा