India's Got Latent: रियलिटी शो इंडियाज गॉट लेटेंट इन दिनों हर जगह छाया हुआ है. इस शो में हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया गए थे. जो विवादों का हिस्सा बन गए हैं. रणवीर ने शो में अश्लील कमेंट किया था जिसकी वजह से उनकी दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं. जहां रणवीर को इतनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया की खूब तारीफ हुई है. इस बारे में हर्ष ने खुद अपने पॉडकास्ट में खुलासा किया था.

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पॉडकास्ट करते हैं. कुछ समय पहले उनके शो में श्वेता त्रिपाठी आई थीं. जहां पर हर्ष ने कॉमेडी को लेकर कई बात की. साथ ही बताया कि जब उन्होंने शो में अनफिल्टर्ड कॉमेडी की तो हर किसी ने उनकी तारीफ की.

हर्ष लिंबाचिया की हुई तारीफहर्ष श्वेता से बात करते हुए कहते हैं- 'हमने पांच साल पहले बहुत तगड़ा रिसर्च किया था. क्या हो गया है क्यों मजा नहीं आ रहा है. जोक्स का क्या हो गया है, क्या जोक्स में बदतमीजी करनी चाहिए. मैंने अपनी पूरी जिंदगी में अच्छी कॉमेडी की है. अच्छा लिखा, कॉमेडी के लिए काम किया. हाल ही में लेटेंट गया और मैं लेटेंट में खुल गया और मैंने गालियां भी दी. मैंने अनफिल्टर्ड कॉमेडी की. मेरे जीवन में मुझे कभी इतने अच्छे कमेंट्स नहीं मिले.'

हर्ष ने आगे कहा- 'तीस-चालीस हजार कमेंट्स थे. हर पांचवां कमेंट मेरा है. हर्ष रॉक्स करके. अब मेरे को डर लग रहा है कि अब मेरे को ये ही करना है क्या.'

मम्मी-पापा हुए परेशानहर्ष ने कहा- 'मेरे मम्मी-पापा ये देखकर भारती के पास आए. कहां गए थे. आपको भी वहां लड़कों के साथ बैठाकर गंदी बात कर रहा है.' भारती ने कहा- 'मेरी मम्मी ने कहा कहां चले गए थे. दामाद जी चार लड़कों के साथ तुम्हे बैठाकर गालियां दे रहे थे. मैंने कहा अरे मम्मी वो ऐसा शो है. तो उन्होंने कहा ऐसा थोड़ी कोई शो होता है.' 

ये भी पढ़ें: एक नाम से बनीं दो फिल्में, एक ने कमाए 3 हजार करोड़, दूसरी ने बनाया फ्लॉप एक्टर को सुपरस्टार