India's Got Latent Controversy: समय रैना के कॉमेडी रियलिटी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट पर खूब बवाल मचा हुआ है. कई जगहों पर रैना, इलाहाबादिया, शो के अन्य जजेस और आयोजकों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गय. वहीं तमाम सेलेब्स ने भी रैना और इलाहाबादिया की आलोचना की है. अब सिंगर मीका सिंह का भी गुस्सा फूटा है.
मीका ने एपिसोड को बताया वाहियातइंस्टाग्राम पर एक वीडियो में अपना गुस्सा जाहिर करते हुए, मीका ने कंटेंट को "वाहियात" कहा और अपूर्व मुखीजा सहित पार्टिसिपेंट्स द्वारा इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा पर हैरानी जाहिर की. वीडियो में मीका सिंह कहते हैं, “ अभी तो समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की जो कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है, मैंने भी वो एपिसोड देखा है. बहुत ही वाहियात है और उसमें अजीब किस्म की गालियां दे रहे हैं, कुछ भी बोल रहे हैं.ऑडियंस बेचारी एंजॉय कर रही है. इस शो के काफी फैंस होंगे और कई को ये शो काफी पसंद भी है. या तो ये शो बस उनके लिए हो जो इसे पसंद करते हैं. लेकिन जब आप रील चलाते हो या यूट्यूब चलाते हो तो सारा ही उनका ये एपिसोड आ जाता है. वे बहुत सारी गालियां देते हैं. एक लड़की भी उसमें थी उसका नाम मुझे नहीं पता और वो भी बहुत गालियां दे रही है. गंदे-गंदे वर्ड्स बोल रहे हैं."
मीका आगे कहते हैं, " इट्स ओके, तुम्हारा शो है लेकिन मेरा गुस्सा इन बच्चों पर नहीं है जो जुम्मा-जुम्मा हिट हो रहे हैं. समय रैना और रणवीर मैं इनके ऐसे किसी पॉडकास्ट पर जाता भी नहीं हूं. मैं किसी भी पॉडकास्ट में नहीं जाता मुझे अपने या अपने गाने को प्रमोट करने के लिए किसी पॉडकास्ट पर जाने की जरूरत नहीं है. लेकिन मुझे प्रॉब्लम है जो वहां पर जजेस जाते हैं. या जो भी लोग वहां जाते हैं जिनका अच्छा नाम है. पता नहीं वे वहां क्या करने जाते हैं. क्या वो तुम्हे इतना पैसा देते हैं कि तुम मुंह उठाकर वहां बैठ जाते हो. बहुत सारे सिंगर्स भी थे जो मुंह उठा के वहां बैठे हुए हैं और चल रही हैं वहां गालियां."
इन गधों को नहीं रोक सकते? मीका आगे कहते हैं, मुझे इनसे कोई गुस्सा नहीं है लेकिन इन पर रोक लगाने के लिए कोई ना कोई चाहिए जो इन्हें समझाए कि बेटा तुम अच्छा कर रहे हो लेकिन थोड़ा स्टॉप करो. चाहे उनके पेरेंट्स हैं या उनकी बहनें होंगी, रिश्तेदार होंगे जो उन्हें रोक सकते हैं. मुझे गुस्सा आता है जब मेरा शो होता है या दलजीत दोसांझ का शो होता है या किसी भी बड़े सिंगर का शो होता है, बहुत सारे रिपोर्ट्स बकवास करना शुरू कर देते हैं. बहुत से लोग देश की रक्षा करने आ जाते हैं कि तुम शराब पर गाना मत गाओ, पब्लिक शो पर ये मत करो वो मत करो. तुम लोगों को ऐसे गधे लोग नजर नहीं आते हैं. जैसे तुम सिंगर्स को सेलिब्रिटी को एकदम से नोटिस भेज देते हो तो आप क्या इन गधों को नहीं रोक सकते जो इतने टाइम से बकवास कर रहे हैं.
आप लोग बस ये करते हो कि दलजीत दोसांझ कोई बड़ा शो कर रहा है तो उस पर केस पर केस ठोक देते हो. नोटिस भेज देते हो क्या आपको ये लोग नजर नहीं आते हैं जो खूब गालियां दे रहे हैं. इन लोगों को रोकना आपका फर्ज बनता है. इन्हें नोटिस भेजो. उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर सेंसरशिप की जरूरत भी बताई और युवा दर्शकों से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने से परहेज करने की भी अपील की.
बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया को एक प्रतियोगी से आपत्तिजनक सवाल पूछने के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वहीं खूब हंगामे के बीच रणवीर ने एक वीडियो पोस्ट कर माफी भी मांगी है.