Indian Police Force Teaser Out: रोहित शेट्टी की अपकमिग सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. वहीं फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए रोहित शेटटी ने फाइनली आज अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का एक्शन पैक्ड टीजर जारी कर दिया है.टीजर बेहद शानदार है. 

Continues below advertisement

 ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का धांसू टीज़र रिलीजशनिवार यानी आज रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का धांसू टीज़र शेयर किया और लिखा, “यह मेरे लिए घर वापसी है! कार, ​​पुलिस, एक्शन, हाई वोल्टेज ड्रामा और डायलॉग बैक टू बेसिक!!!"

टीजर की शुरुआत एक बीप की साउंड से होती है. इसके बाद टीज़र दिल्ली की कईं सड़कों से होकर गुजरता है, हर फ्रेम बम पर लगी घड़ी की टिक-टिक के सस्पेंस को बढ़ाता जाका है और फिर एक विस्फोट होता है. इसके बाद इस पुलिस ड्रामा के ब्रेव हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की पुलिस की वर्दी में धांसू एंट्री होती है जो बम विस्फोटों के पीछे के मास्टरमाइंडों का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं. टीजर में देशभक्ति की भावना भी दिखती है तो वहीं इमोशन और भरपूर एक्शन की भी झलक मिलकी है. ओवरऑल सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का टीजर रौंगटे खड़े कर देने वाला है.

Continues below advertisement

 

सात-एपिसोड की सीरीज है 'इंडियन पुलिस फोर्स'रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश द्वारा निर्देशित, इंडियन पुलिस फोर्स सात-एपिसोड की एक्शन से भरपूर सीरीज है ये वेब शो देश भर के पुलिस अधिकारियों की निस्वार्थ सेवा, अनकंडीशनल कमिटमेंट और उग्र देशभक्ति के लिए एक हार्दिक श्रद्धांजलि है, जो हमें सुरक्षित रखने का कर्तव्य निभाते हुए अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं. 

कब और कहां स्ट्रीम होगी 'इंडियन पुलिस फोर्स'इंडियन पुलिस फोर्स से रोहित शेट्टी  डिजिटल डेब्यू भी कर रहे हैं. इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​ पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगें वहीं उनके साथ शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह, मुकेश ऋषि, ललित परिमू भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस सीरीज का प्रीमियर एक्सक्लूसिवली 19 जनवरी 2024 को प्राइम वीडियो पर होने वाला है.

ये भी पढ़ें: Richa Chadha को इंप्रेस करने के लिए Ali Fazal ने बेले थे खूब पापड़, 'फुकरे' के सेट पर किए थे कईं बेवकूफी वाले काम, एक्टर ने खुद किया खुलासा