Horror Movies On OTT: हॉरर फिल्मों की लिस्ट तो बहुत लंबी है, लेकिन कुछ हॉरर मूवीज ऐसी हैं जिनका प्लॉट और मिस्ट्री आपको हैरान कर देगी. वहीं ये इतनी डरावनी भी हैं कि आप कई सीन्स देखकर डर से थर-थर कांपेंगे. ये फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही हैं.

टीथ 'टीथ' डॉन की कहानी है जिसे अपनी बॉडी में छुपे एक भयानक रहस्य का पता चलता है. उसके वजाइना में ऐसे दांत हैं जो भयानक है. उसे इस बात का पता तब चलता है जब वो इंटीमेट होते हुए दर्द से गुजरती है. ये फिल्म ना सिर्फ डरावनी है, बल्कि मिस्ट्री से भी भरी हुई है. 

टस्क 'टस्क' एक हॉरर-कॉमेडी. ये फिल्म एक सनकी पॉडकास्टर वालेस ब्रायटन (जस्टिन लॉन्ग) की कहानी है. वो हॉवर्ड होवे (माइकल पार्क्स) के इंटरव्यू के लिए कनाडा जाता है. एक वालरस ने कभी हॉवर्ड होवे की जान बचाई थी. केविन स्मिथ और स्कॉट मोसियर के बीच पॉडकास्ट के साथ फिल्म डरावनी तो है ही और साथ ही ये अजीब तरह की कॉमेडी भी है.
 
 
स्वैलो
'स्वैलो' हंटर की कहानी है जो कि एक हाउसवाइफ है और अपने अमीर पति रिची के साथ जिंदगी गुजार रही है. वो पिका नाम की बीमारी का शिकार हो जाती है जो ना चाहकर भी ना खाने वाली चीजें निगलने लगती है. फिल्म हंटर को नॉर्मल होने और अपने शरीर पर काबू करने के स्ट्रगल को दिखाती है.
 
 
टाइटेन 'टाइटेन' एलेक्सिया की कहानी है जो बचपन में एक हादसे का शिकार हो जाती है और उसके सिर में टाइटेनियम प्लेट लगी हुई है. फिल्म में अगाथे रूसेल लीड रोल में हैं. एलेक्सिया एक कार से इंटीमेट होने के बाद प्रेग्नेंट हो जाती है. इसके बाद उसकी बॉडी अजीब रूप में ट्रांसफॉर्म हो जाती है और पुलिस से बचने के लिए वो एक लापता लड़के, एड्रियन की पहचान अपना लेती है.
 
 
वीडियोड्रोम
'वीडियोड्रोम' मैक्स रेन (जेम्स वुड्स) की कहानी है जो एक छोटे केबल टीवी स्टेशन का मालिक है. वो 'वीडियोड्रोम' नाम के एक रहस्यमय टेलीकास्ट सिग्नल का शिकार हो जाता है. शो में ग्राफिक हिंसा और टॉर्चर दिखाया गया है. मैक्स को पहले लगता है कि ये रेटिंग बढ़ाने का तरीका है. लेकिन बाद में उसे समझ आता है कि इसमें एक बहुत गहरा एजेंडा छिपा है. 

ये भी पढ़ें: दुनिया की नंबर 1 हॉरर फिल्म देखी है आपने? देखकर बेहोश होने लगे थे लोग