Hip Hop India 2: बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. अपने डांस से लेकर पर्सनल लाइफ तक मलाइका को हर चीज के लिए फैंस बहुत पसंद करते हैं. इन दिनों मलाइका एक डांस रियलिटी शो जज करती नजर आ रही हैं. अब मलाइका के एक और श की अनाउंसमेंट हो गई है. मलाइका हिप हॉप इंडिया 2 में रेमो डिसूजा के साथ जज करती हुई नजर आएंगी.

हिप हॉप इंडिया 2 एमएक्स प्लेयर पर आने वाला है. MX Player ने गुरुवार को एक इवेंट में अपने कई शोज की अनाउंसमेंट की है. जिसमें से एक हिप हॉप इंडिया 2 भी है. मलाइका ने शो का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

नोरा फतेही को किया रिप्लेसहिप हॉप इंडिया के पहले सीजन को रेमो डिसूजा के साथ नोरा फतेही ने जज किया था. अब दूसरे सीजन में मलाइका ने नोरा को रिप्लेस कर दिया है. शो में मलाइका की एंट्री से फैंस बहुत खुश हैं. वो पोस्ट पर कमेंट करके शो में मलाइका का वेलकम कर रहे हैं.

एमएक्स प्लेयर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ग्रूव करने के लिए रेडी हो जाइए इंडिया. हिप हॉप इंडिया 2 जल्द ही एमएक्स प्लेयर पर आ रहा है. इस पोस्ट में मनीषा रानी को भी टैग किया गया है. मनीषा भी शो का हिस्सा होने वाली हैं. जिससे मनीषा के फैंस बहुत खुश हैं और ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

बता दें मलाइका अरोड़ा इन दिनों इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर में जज करती नजर आ रही हैं. उनके साथ गीता कपूर और रेमो डिसूजा शो को जज करती हुई नजर आ रहे हैं. शो में मलाइका अपने डांस का जलवा दिखाती नजर आती हैं. शो से उनका डांस वीडियो खूब वायरल होता है. मलाइका के फैशन के भी फैंस दीवाने हैं. उनका ग्लैमरस लुक खूब पसंद किया जाता है.

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान मामले में फेसियल रिकग्निशन रिपोर्ट आई सामने, आरोपी के चेहरे को लेकर बड़ा खुलासा