Heeramandi: हाल ही में रिलीज हुई सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में आलमजेब का किरदार निभाने वाली शर्मिन सहगल को सोशल मीडिया पर ट्रोल और आलोचकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.  संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म में एक्सप्रेशनलेस परफॉर्मेस के लिए अभिनेत्री काफी ट्रोल हुई हैं. हालांकि सीरीज के तमाम कलाकार शर्मिन सहगल के फुल सपोर्ट में खड़े हो गए हैं और ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब भी दे रहे हैं.


ऋचा चड्ढा ने किया शर्मिन सहगल का सपोर्ट
हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार में संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन सहगल ने मल्लिका जान यानी मनीषा कोइराला की बेटी आलमजेब की भूमिका निभाई है. इस सीरीज के रिलीज़ होने के कुछ ही समय बाद, दर्शकों ने हीरामंडी में शर्मिन को उनकी खराब एक्टिंग के लिए खूब ट्रोल किया. इसके चलते शर्मिन ने अपना इंस्टा अकाउंट ही बंद कर दिया था. हालांकि 10 दिन बाद वे दोबारा इंस्टा पर लौट आई थीं. वहीं हीरामंडी में लज्जों के किरदार से सुर्खियां बटोरने वाली ऋचा चड्ढा ने अब शर्मिन का सपोर्ट किया है.


पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में ऋचा ने कहा ,“मुझे सच में लगता है कि यह दर्शकों का अधिकार है. यह दर्शकों का विशेषाधिकार है कि आप शो को पसंद करते हैं, आप शो को नापसंद करते हैं. आपको एक परफॉर्मेंस पसंद है, आपको एक परफॉर्मेंस नापसंद है." ऋचा ने आगे कहा, "लेकिन आज क्या होता है, मुझे लगता है कि सोशल मीडिया के युग में, जब लोग ट्रोल करना, मीम्स बनाना, यह सब करना शुरू कर देते हैं, तो मुझे लगता है कि यह किसी के लिए भी थोड़ा दुखदायी है. हमें कभी भी निर्दयी नहीं होना चाहिए क्योंकि यह कल आपके साथ भी हो सकता है और हर कोई एक इंसान है.”


 






अध्ययन सुमन ने भी किया शर्मिन का सपोर्ट
सीरीज में नवाब की भूमिका निभाने वाले अध्ययन सुमन ने कहा कि दर्शकों को परफॉरमेंस की आलोचना करने का अधिकार है, लेकिन पर्सनल अटैक का सहारा लेना एक लिमिट क्रॉस करता है और किसी व्यक्ति के आत्मविश्वास और करियर की गति को गहराई से प्रभावित कर सकता है.


अदिति राव हैदरी ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
पीरियड ड्रामा में बिब्बोजान का किरदार निभाने वाली अदिति राव हैदरा ने भी शर्मिन को ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कहा, ''100%. किसी को भी चुनना भयानक है. मैं जानती हूं कि कुछ लोगों को कोई चीज पसंद आती है और कुछ लोगों को नहीं. इसे कहने का एक तरीका है. यह बहुत मतलबी हो सकता है. यह बहुत घटिया हो गया है और मुझे लगता है कि यह सही नहीं है और ऐसा नहीं होना चाहिए. मुझे नहीं पता कि और क्या कहूं लेकिन मुझे बुरा लग रहा है. मुझे लगता है कि हम सभी को इसे समझना चाहिए और एक-दूसरे के लिए मौजूद रहना चाहिए.


एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मुझे यह भी लगता है कि लोग वही करते हैं जो उन्हें लगता है कि उनके लिए महत्वपूर्ण है. अगर कुछ लोग मतलबी होना चाहते हैं तो यह उनका विशेषाधिकार है.हमें इसके आसपास कोई रास्ता खोजना होगा वरना ये सच में कठिन हो जाएगा. जो कोई भी इसका सामना कर रहा है, मैं बस इतना कहूंगी, पॉजिटिव को देखो.'"


कास्टिंग डायरेक्टर ने किया शर्मिन का सपोर्ट
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में कास्टिंग डायरेक्टर श्रुति महाजन ने कहा कि लोगों को पॉजिटिव चीजों पर ध्यान देना चाहिए, उन्होंने कहा, ''लोगों को उनका काम भी पसंद आया है. यह उसके लिए नाइंसाफी है कि हम हमेशा निगेटिव बातें करना चाहते हैं.सबसे जरूरी बात ये है कि एक अभिनेत्री के रूप में उन्होंने किरदार को अपना 100 प्रतिशत दिया है. वह बहुत मेहनती एक्ट्रेस हैं. हमें इसकी सराहना करनी चाहिए और अच्छे पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.”


मल्टी स्टारर है 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार'
बता दें कि 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. ये सीरीज भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लाहौर की हीरा मंडी में तवायफों की लाइफ के ईर्द-गिर्द घूमती है. शो में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, ताहा शाह बदुशा, फरीदा जलाल, शेखर सुमन, फरदीन खान, श्रुति शर्मा और अध्ययन सुमन ने अहम रोल प्ले किया है. इस सीरीज का प्रीमियर 1 मई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर हुआ था.


ये भी पढ़ें:- Madgaon Express OTT Release: थिएट्रिकल रिलीज के बाद अब OTT पर धमाल मचाने आई ‘मडगांव एक्सप्रेस’, जानें- कब और कहां देखें